पानीपत: बुधवार को पानीपत के भैंसवाल गांव के पास से गुजरने वाली ड्रेन नंबर एक में डूबने से 14 साल के साजिद की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोर अपने दोस्तों के साथ ड्रेन में शर्त लगाकर कूदा था, कि वो आसानी से ड्रेन को पार कर लेगा, लेकिन पानी के तेज बहाव की वजह से वो बहता चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी मृतक के दोस्तों ने उनके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और साजिद की तलाश में जुट गए.
करीब 20 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद साजिद का शव घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में रखवा दिया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि साजिद और उसके तीन दोस्त अधिक गर्मी होने के चलते ड्रेन पर नहाने के लिए आए थे. इसी दौरान चारों दोस्तों ने ड्रेन को पार करने की शर्त लगाई. जिसके बाद साजिद पार करने के लिए ड्रेन में कूदा.
बहाव तेज होने की वजह से वो पानी में बहता ही चला गया. वहीं मृतक के दोस्तों ने बताया कि गर्मी ज्यादा होने के चलते उन्होंने ड्रेन में नहाने का प्लान बनाया था. जिसके बाद वो ड्रेन पर नहाने के लिए आए. इस बीच तीनों के बीच ड्रेन को पार करने की शर्त लगी. शर्त लगाने के बाद साजिद ड्रेन में कूद गया. जिसके ड्रेन के बीच में पानी का बहाव भी ज्यादा था और गहराई भी ज्यादा थी. इसी वजह से साजिद बहता चला गया.
जब वो डूबने लगा तो अपने दोस्तों से बचाने की मदद भी मांगी, लेकिन किसी भी लेकिन उसके दोस्त साजिद को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत की असल वजहों का पता चल पाएगा. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतक के दोस्तों और उसके परिजनों से पूछताछ जारी है.