पानीपत: शहर में नहर में गिरे युवक का शव बरामद हो गया है. युवक का शव नहर में गिरने के 7 दिन बाद बरामद हुआ है.1 जनवरी को सेल्फी लेते युवक नहर में गिर गया था. नहर में गिरे युवक का शव पानीपत के बिंझौल गांव के पास नहर में बहता हुआ मिला है.
ग्रामीणों और परिजनों की सहायता से शव को बाहर निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के शवगृह में रखवाया गया है. बताया जा रहा है कि गौरव आईटीआई के पास कर रिफाइनरी में अप्रेंटिस के लिए अप्लाई कर रहा था.
गौरतलब है कि पानीपत की शक्ति विहार कलोनी का रहने वाला युवक गौरव 1 जनवरी को अपने दोस्त के साथ आधारकार्ड वेरिफिकेशन के लिए पानीपत की रिफाइनरी टाउनशिप कॉलोनी में जा रहा था. तभी दोनों ने नहर किनारे मोटरसाइकिल रोक कर शेल्फी लेने लगे. तभी गौरव का पैर फिसल गया और वो नहर में जा गिरा और डूब गया.
ये भी पढ़ें- भिवानी: स्कूटी सवार भाई-बहन को ट्रक ने मारी टक्कर, भाई की मौत
तभी से गोताखोरों और परिजन लगातार गौरव के शव की तलाशन में जुटे हुए थे और आज पानीपत के बिंझौल गांव के पास शव बहता दिखाई दिया जिसे गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. फिलहाल गौरव का पानीपत के सरकारी अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.