ETV Bharat / state

पानीपत में युवक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में एक दंपति पर गंभीर आरोप - पानीपत में क्राइम की खबरें

पानीपत के इसराना खंड के पुट्टर गांव में खुदकुशी की मामला सामने आया है. आत्महत्या करने से पहले युवक ने सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें पास के गाव के रहने वाले दंपति पर गंभीर आरोप लगाया है. (suicide case in panipat )

youth committed suicide in panipat
पानीपत में युवक ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 11:10 AM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत के इसराना खंड के गांव पुट्टर में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के पहले अपनी डायरी में स्टोर संचालक ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें आत्महत्या का कारण पास के गांव में रहने वाले पति पत्नी को बताया है.

गांव पुट्टर के रहने वाले दिलबाग सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह एक बेटी और दो बेटों का पिता है. सबसे बड़ा बेटा हरविंदर कुछ समय पहले मेडिकल स्टोर चलता था. लेकिन, कुछ दिनों से वह खाली चल रहा था. आर्थिक तंगी के कारण उन लोगों से पैसे मांग कर रहा था जिन लोगों को उसने उधार दिए थे.

गांव जोंधन की रहने वाली एक महिला को भी हरविंदर ने लगभग 50 हजार रुपए उधार दिए थे, जिसे वह उनसे मांग रहा था. समय बीत जाने के बाद भी महिला और उसका पति पैसे नहीं लौटा रहे थे. जिस कारण उसका बेटा हरविंदर परेशान चल रहा था. सोमवार शाम को हरविंदर दूसरी मंजिल पर बने कमरे में गया काफी देर तक वह लौटकर नहीं आया तो कमरे का दरवाजा खोला गया तो हरविंदर मृत पड़ा था.

suicide note
सुसाइड नोट.

हरविंदर के कमरे से मिली उसकी डायरी में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें हरविंदर ने लिखा है कि गांव जोधन कला की रहने वाली महिला ने उससे लगभग 52 हजार रुपए उधार लिए थे. वह उससे अपने रुपए मांग रहा था तो वह उल्टा उससे 1 लाख रुपए की मांग करने लगी और पैसे ना देने पर महिला और उसका पति अजमेर उसे झूठे रेप केस के मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे. जिससे परेशान होकर यह खौफनाक कदम उठा रहा है.

फिलहाल परिजनों की शिकायत पर महिला और उसके पति अजमेर पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने हरविंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है. पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: उधार दिए पैसे न मिलने से परेशान होकर आढ़ती ने की आत्महत्या, मौत से पहले व्हाट्सएप पर अपलोड किया वीडियो

पानीपत: हरियाणा के पानीपत के इसराना खंड के गांव पुट्टर में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के पहले अपनी डायरी में स्टोर संचालक ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें आत्महत्या का कारण पास के गांव में रहने वाले पति पत्नी को बताया है.

गांव पुट्टर के रहने वाले दिलबाग सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह एक बेटी और दो बेटों का पिता है. सबसे बड़ा बेटा हरविंदर कुछ समय पहले मेडिकल स्टोर चलता था. लेकिन, कुछ दिनों से वह खाली चल रहा था. आर्थिक तंगी के कारण उन लोगों से पैसे मांग कर रहा था जिन लोगों को उसने उधार दिए थे.

गांव जोंधन की रहने वाली एक महिला को भी हरविंदर ने लगभग 50 हजार रुपए उधार दिए थे, जिसे वह उनसे मांग रहा था. समय बीत जाने के बाद भी महिला और उसका पति पैसे नहीं लौटा रहे थे. जिस कारण उसका बेटा हरविंदर परेशान चल रहा था. सोमवार शाम को हरविंदर दूसरी मंजिल पर बने कमरे में गया काफी देर तक वह लौटकर नहीं आया तो कमरे का दरवाजा खोला गया तो हरविंदर मृत पड़ा था.

suicide note
सुसाइड नोट.

हरविंदर के कमरे से मिली उसकी डायरी में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें हरविंदर ने लिखा है कि गांव जोधन कला की रहने वाली महिला ने उससे लगभग 52 हजार रुपए उधार लिए थे. वह उससे अपने रुपए मांग रहा था तो वह उल्टा उससे 1 लाख रुपए की मांग करने लगी और पैसे ना देने पर महिला और उसका पति अजमेर उसे झूठे रेप केस के मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे. जिससे परेशान होकर यह खौफनाक कदम उठा रहा है.

फिलहाल परिजनों की शिकायत पर महिला और उसके पति अजमेर पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने हरविंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है. पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: उधार दिए पैसे न मिलने से परेशान होकर आढ़ती ने की आत्महत्या, मौत से पहले व्हाट्सएप पर अपलोड किया वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.