पानीपत: औद्यागिक नगरी पानीपत में अब युवाओं को मौत से डर नहीं लगता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद पानीपत के कुछ युवा ऐसी हरकत कर रहे हैं जो बेहद जानलेवा है. हर तरफ कोरोना वायरस का कहर है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन कुछ युवा पानीपत की छोटी नहर में छलांग लगाते हुए देखे गए हैं.
इन युवाओं को न तो अपनी जान की परवाह है और न ही कोरोना वायरस का डर है. छोटी नहर में छलांग लगाकर नहाने वाले एक-दो नहीं बल्कि 15 से 20 युवक हैं. वहीं इनके साथ कुछ नाबालिग बच्चे भी छोटी नहर में छलांग लगा रहे हैं.
जब मीडियाकर्मियों ने इनसे पूछा कि कोरोना के समय यहां क्यों नहा रहे हैं, तो इन महारथियों ने जवाब दिया कि घर पर लाइट नहीं है, इसलिए नहाने आए हैं. इतना ही नहीं, एक युवक ने तो ये भी कहा कि उसे कोरोना वायरस का कोई डर नहीं है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन 4 जिलों में फिर लग सकता है लॉकडाउन, गृह मंत्री ने दिए संकेत
इस बारे में स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो वो भी चिंतित नजर आए. लोगों का कहना है कि ये सब प्रशासन के नियमों को दरकिनार करते हुए कोरोना महामारी को निमंत्रण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन युवाओं को प्रशासन का भी अब कोई खौफ नहीं रहा है.
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी का कहना है कि गश्त के दौरान जो लोग यहां मिलते हैं उन्हें वापस भेज दिया जाता है और नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत पर्चा भी किया जाता है. पुलिसकर्मी ने कहा कि जो भी कोई प्रशासन के नियमों को तोड़गा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.