ETV Bharat / state

पानीपत की फैक्ट्री में पत्नी के सामने तड़प-तड़प कर मर गया पति और वो कुछ ना कर सकी - स्पीनिंग मशीन मजदूर मौत पानीपत

पानीपत में स्पीनिंग मशीन में हाथ फंसने से बरेली के मजदूर की मौत हो गई हैं. वहीं साथ काम कर रही पत्नी ने मशीन बंद की, तब तक उसे अंदर खींच चुकी थी मशीन साथी श्रमिकों ने उसे बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

Spinning machine operator death
Spinning machine operator death
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:18 PM IST

पानीपत: स्पिनिंग मिल की मशीन में काम करते समय एक मजदूर का हाथ उसमें फंस गया. मजदूर का शोर सुनकर पास काम कर रही पत्नी ने मशीन बंद की, लेकिन तब तक मशीन मजदूर को पूरी तरह अंदर ले चुकी थी. साथी श्रमिकों ने उसे बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिला निवासी ओमकार ने बताया कि वह परिवार के साथी बीते करीब 20 साल से पानीपत की इंद्रा कॉलोनी में रहते हैं. उनका 23 साल का बेटा राजकुमार काबड़ी गैस गोदाम के पास स्थित एक स्पिनिंग मिल में काम करता था. उसकी पत्नी नीलम भी उसके साथ काम करती थी.

पानीपत की फैक्ट्री में पत्नी के सामने तड़प-तड़प कर मर गया पति और वो कुछ ना कर सकी

ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा: बच्चे और बूढ़ों से भरी मैजिक को ट्रक ने मारी टक्कर, 16 घायल

बुधवार को राजकुमार और उसकी पत्नी के नाइट ड्यूटी थी. रात करीब 11 बजे राजकुमार मशीन पर काम कर रहा था. मशीन में रूई को दाबते हुए बाजू का कपड़ा मशीन के दांतों में फंस गया. जिससे उसका हाथ मशीन में जाने लगा। यह देख पास काम कर रही पत्नी ने मशीन बंद की, लेकिन तब तक राजकुमार पूरी तरह मशीन के अंदर जा चुका था. साथियों ने जैसे-तैसे करके उसे बाहर निकाला. तब तक राजकुमार की सांसें चल रही थी, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पाया। साथी उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

राजकुमार की पत्नी नीलम ने बताया कि वह भी बरेली की रहने वाली है और डेढ़ साल पहले उनकी शादी हुई थी. परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए वह भी पति के साथ फैक्ट्री में काम करने लगी. अब हादसे ने पति ही छीन लिया.

ये भी पढ़ें: पानीपत में मकान का लेंटर डालते समय नीचे गिरी प्लेट से महिला घायल

पानीपत: स्पिनिंग मिल की मशीन में काम करते समय एक मजदूर का हाथ उसमें फंस गया. मजदूर का शोर सुनकर पास काम कर रही पत्नी ने मशीन बंद की, लेकिन तब तक मशीन मजदूर को पूरी तरह अंदर ले चुकी थी. साथी श्रमिकों ने उसे बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिला निवासी ओमकार ने बताया कि वह परिवार के साथी बीते करीब 20 साल से पानीपत की इंद्रा कॉलोनी में रहते हैं. उनका 23 साल का बेटा राजकुमार काबड़ी गैस गोदाम के पास स्थित एक स्पिनिंग मिल में काम करता था. उसकी पत्नी नीलम भी उसके साथ काम करती थी.

पानीपत की फैक्ट्री में पत्नी के सामने तड़प-तड़प कर मर गया पति और वो कुछ ना कर सकी

ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा: बच्चे और बूढ़ों से भरी मैजिक को ट्रक ने मारी टक्कर, 16 घायल

बुधवार को राजकुमार और उसकी पत्नी के नाइट ड्यूटी थी. रात करीब 11 बजे राजकुमार मशीन पर काम कर रहा था. मशीन में रूई को दाबते हुए बाजू का कपड़ा मशीन के दांतों में फंस गया. जिससे उसका हाथ मशीन में जाने लगा। यह देख पास काम कर रही पत्नी ने मशीन बंद की, लेकिन तब तक राजकुमार पूरी तरह मशीन के अंदर जा चुका था. साथियों ने जैसे-तैसे करके उसे बाहर निकाला. तब तक राजकुमार की सांसें चल रही थी, लेकिन वह कुछ बोल नहीं पाया। साथी उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

राजकुमार की पत्नी नीलम ने बताया कि वह भी बरेली की रहने वाली है और डेढ़ साल पहले उनकी शादी हुई थी. परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए वह भी पति के साथ फैक्ट्री में काम करने लगी. अब हादसे ने पति ही छीन लिया.

ये भी पढ़ें: पानीपत में मकान का लेंटर डालते समय नीचे गिरी प्लेट से महिला घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.