पानीपत : शुक्रवार को पानीपत की लॉ रिजेंसिया सोसायटी के लोगों के विरोध पर FIR दर्ज कर ली गई (Protest in Panipat Law Regency Society) है. यह विरोध प्रदर्शन पानीपत शहर के सेक्टर-19 में नई सोसायटी द् फ्लावर सिटी के भूमि पूजन के दौरान किया गया था. दरअसल, विरोध जता रहे सोसायटी के लोगों ने यहां फ्लैट बनाए जाने को लेकर ऐतराज जताया है. बीते शुक्रवार को मामले पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.
द फ्लावर सिटी (Panipat The Flower City Society) के दो MD विपिन बठला और संदीप जैन पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप है. जिसकी शिकायत महिलाओं ने पुलिस को दी. शिकायत के आधार पर सेक्टर 13-17 थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 353, 354 और 509 के तहत केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि गुरुवार को पानीपत शहर लॉ रिजेंसियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. विरोध जता रहे सोसायटी के लोगों ने फ्लैट बनाए जाने को लेकर ऐतराज जताया.
यह भी पढ़ें- एस्मा लगाए जाने पर रोहतक में अग्निशमन कर्मचारियों का विरोध, आक्रोशित संघ ने जलाई प्रतियां
दरअसल, सोसायटी के लोग यहां फ्लैट बनाए जाने का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि फ्लैट के बनने से यहां की ग्रीनरी खत्म हो जाएगी. सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह लॉ-रिजेंसिया सोसायटी की रहने वाली हैं. सोसायटी की जमीन दोबारा से बिल्डर को बेचने के विरोध में वह धरने पर बैठे थे. महिला ने बताया कि विरोध के दौरान एमडी ने उनके साथ गलत व्यवहार किया. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ धरने पर बैठी अन्य महिलाएं और सोसायटीवासी इस बात का गवाह (Women protest in Panipat) भी है.