पानीपत: आजाद नगर की रहने वाली एक महिला ने ईद से एक दिन पहले आत्महत्या कर ली. घर में पति और बच्चे ईद की तैयारी कर रहे थे और दूसरी तरफ महिला ने जान दे दी. महिला की मौत से परिवार की ईद की खुशियां मामत में बदल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सामान्य अस्पताल में भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार महिला सलमा और उसका परिवार काफी समय से पानीपत के आजाद नगर में रह रहा था. परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का रहने वाला है. सलमा काफी समय से बीमार थी. परिजनों का कहना था कि उसका बार-बार इलाज भी करवाया जा रहा था. एक बार ऑपरेशन के बाद फिर से उसी ऑपरेशन की नौबत आ गई थी. इसी बीमारी को लेकर महिला काफी परेशान रहती थी.
महिला का पति मजदूरी करता है. सलमा के इलाज के चलते घर की आर्थिक स्थिति खराब होती चली गई. सलमा का इलाज पानीपत के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. शुक्रवार को पूरा परिवार ईद के चांद के दीदार की तैयारी कर रहा था तो सलमा अंदर ही अंदर मौत को गले लगाने की तैयारी कर रही थी. आखिरकार इसी बीच खबर आई कि सलमा ने सुसाइड कर लिया.
परिजन जब सलमा के कमरे में गए तो उसका शव पंखे से लटका हुआ था. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पानीपत सामान्य हॉस्पिटल के शव गृह में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव को घरवालों को सौंप दिया गया. मृतक के दो बच्चे हैं. पति प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरी करता है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में शख्स ने की आत्महत्या: मानसिक रूप से था परेशान, पत्नी पर भी किया था जानलेवा हमला