पानीपत: शहर की नलवा कॉलोनी (Nalwa Colony in Panipat) में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने महिला के ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप (dowry death in Nalwa Colony) है कि दहेज के 1 लाख रुपए नहीं देने पर ससुरालवालों ने विवाहिता को फांसी लगाकर मार दिया. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतका के परिजनों ने बताया कि वे उतरप्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाना (Barot police station in Baghpat) क्षेत्र के रहने वाले हैं. दीपा की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व पानीपत में नलवा कॉलोनी निवासी मोनू के साथ हुई थी. 2 दिन पहले ही दीपा की शादी की सालगिरह थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने दीपा को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. दीपा का पति मोनू दहेज के लिए अक्सर मारपीट करता था और उसे परेशान करता रहता था.
पढ़ें: गैंगस्टर कौशल के घर पहुंची एनआईए की टीम, साले के पास से लाखों रुपये की अफीम बरामद
कुछ समय पहले भी दीपा घर से 50 हजार रुपए लेकर गई थी. दीपा ने यह रुपए अपने पति मोनू को दिए थे. इसके बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. लेकिन कुछ समय बाद ही दीपा को फिर रुपए लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बार ससुराल पक्ष के लोगों ने एक लाख रुपए की डिमांड की थी. दीपा ने परिजनों से एक लाख रुपए मांगे लेकिन परिजन इतने रुपए देने में असमर्थ थे. परिजनों का आरोप है कि इस पर दीपा के पति मोनू ने परिजनों के साथ मिलकर दीपा की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया.
पढ़ें: अंबाला में 13 क्विंटल 44 KG चुरा पोस्त बरामद, कबाड़ के ट्रक में छिपा कर लाया जा रहा था