ETV Bharat / state

नट बोल्ट बनाने की मशीन में फंसी महिला की चुन्नी, मौके पर मौत - labour woman died in samalkha

पानीपत के खंड समालखा से (Woman died in Samalkha) दर्दनाक खबर सामने आई है जिसमे नट बोल्ड फैक्ट्री में काम कर रही महिला की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल महिला फैक्ट्री में काम करते समय महिला का दुपट्टा मशीन में फंस गया जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई

Woman died in panipat
पानीपत में नट बोल्ड फैक्ट्री में महिला की मौत
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 7:54 PM IST

पानीपत-हरियाणा के पानीपत जिले में खंड समालखा में HSIIDC स्थित एक नट बोल्ट की फैक्ट्री में नट में चूड़ी काटने वाली मशीन में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल फैक्ट्री में काम करने वाली महिला का दुपट्टा मशीन में फंस गया. जिसके कारण श्रमिक महिला (Woman died in Samalkha) का गला दब गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत गई.

मिली जानकारी के मुताबिक समालखा इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री नंबर 67 ईको स्टील फैक्ट्री में चुलकाना की रहने वाली कृष्णा कॉलोनी में करीब 45 साल की सीमा बुधवार को नट में चूड़ी काटने वाली मशीन पर काम कर रही थी. इस दौरान अचानक से महिला की चुन्नी मशीन में उलझ गई. देखते ही देखते चुन्नी बुरी तरह महिला के गले पर लिपट गई जिससे श्रमिक महिला का गला दब गया और (labour woman died in samalkha) उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं महिला के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि हादसे में महिला के माथे और सर भी बुरी तरह से चोटें आई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया मिली जानकारी के मुताबिक महिला मशीन के साथ ही काम कर रही थी और नट बोल्ट को ठंडा करने के लिए जो पंखा लगाया गया था उसकी हवा से महिला का दुपट्टा उड़ कर मशीन के चक्कर में फस गया.

ये भी पढ़ें- समालखा नगर पालिका में धोखाधड़ी से बेची जमीन, JE और क्लर्क सहित 3 पर केस दर्ज

इस दौरान महिला चक्के से लिपटती चली गई आनन-फानन में कर्मचारियों ने मशीन को बंद किया जब तक मशीन को बंद किया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी पुलिसन ने बताया कि वीरवार को महिला का पोस्टमार्टम करवा जाएगा. उसके बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

पानीपत-हरियाणा के पानीपत जिले में खंड समालखा में HSIIDC स्थित एक नट बोल्ट की फैक्ट्री में नट में चूड़ी काटने वाली मशीन में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल फैक्ट्री में काम करने वाली महिला का दुपट्टा मशीन में फंस गया. जिसके कारण श्रमिक महिला (Woman died in Samalkha) का गला दब गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत गई.

मिली जानकारी के मुताबिक समालखा इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री नंबर 67 ईको स्टील फैक्ट्री में चुलकाना की रहने वाली कृष्णा कॉलोनी में करीब 45 साल की सीमा बुधवार को नट में चूड़ी काटने वाली मशीन पर काम कर रही थी. इस दौरान अचानक से महिला की चुन्नी मशीन में उलझ गई. देखते ही देखते चुन्नी बुरी तरह महिला के गले पर लिपट गई जिससे श्रमिक महिला का गला दब गया और (labour woman died in samalkha) उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं महिला के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि हादसे में महिला के माथे और सर भी बुरी तरह से चोटें आई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया मिली जानकारी के मुताबिक महिला मशीन के साथ ही काम कर रही थी और नट बोल्ट को ठंडा करने के लिए जो पंखा लगाया गया था उसकी हवा से महिला का दुपट्टा उड़ कर मशीन के चक्कर में फस गया.

ये भी पढ़ें- समालखा नगर पालिका में धोखाधड़ी से बेची जमीन, JE और क्लर्क सहित 3 पर केस दर्ज

इस दौरान महिला चक्के से लिपटती चली गई आनन-फानन में कर्मचारियों ने मशीन को बंद किया जब तक मशीन को बंद किया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी पुलिसन ने बताया कि वीरवार को महिला का पोस्टमार्टम करवा जाएगा. उसके बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.