पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में 28 साल की एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि समालखा खंड के पंजाबी मोहल्ला में किराये के मकान में रहने वाली महिला ने ब्लैकमेलर से तंग आकर सुसाइड कर लिया. महिला की उम्र 28 साल बताई जा रही है. खबर है कि ब्लैकमेलर ने महिला की फेसबुक आईडी को हैक कर लिया. जिसके बाद महिला की फोटो को एडिट कर उसे ब्लैकमेल करता था. महिला के आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Suicide In Panipat: पानीपत कोर्ट कॉम्पलेक्स में सफाई कर्मचारी ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
मृतक महिला के पति शिवेश ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बिहार का रहने वाला है. पिछले 2 साल से दो बच्चों और पत्नी के साथ समालखा खंड के पंजाबी मोहल्ले में रह रहा था. पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी की फेसबुक आईडी को अंगद राजपूत नामक शख्स ने हैक कर लिया था. जिसके बाद अंगद उसकी पत्नी की अश्लील फोटो उसके सभी फेसबुक फ्रेंड को भेजने लगा और उसे धमकी देने लगा कि वो अगर उससे शादी नहीं करेगी तो उसकी फोटो वायरल कर देगा.
इसके बाद पीड़ित ने बताया कि उसने 12 जुलाई 2023 को समालखा थाना पुलिस को इस मामले की शिकायत दी थी. उसके बाद भी अंगद नामक शख्स उसकी पत्नी को परेशान करता था. साथ ही पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों बाद इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक को भी दी गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
शुक्रवार को जब अंगद ने फिर से महिला की अश्लील फोटो एडिट कर उसके फेसबुक पर अपडेट किया, तो दोबारा पीड़ित पति-पत्नी समालखा थाना पहुंचे. पीड़ित पति का आरोप है कि अगर पुलिस समय रहते कोई कार्रवाई करती तो साइबर ब्लैकमेलर तक पहुंच जाती और आज उसकी पत्नी जिंदा होती. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस अभी तक लापरवाही के चलते आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
28 जुलाई की शाम को पीड़ित के बयान दर्ज किए गए थे. शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है. शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. आरोपी की आईडी और लोकेशन निकाल कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. जो कुछ भी जांच में तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. ब्लैकमेलर के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की जा रही है. अशोक कुमार, जांच अधिकारी
ये भी पढ़ें: पानीपत में चार महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, 27 किलो गांजा बरामद, उड़ीसा से हरियाणा बेचने के लिए लाई थी नशे की खेप