पानीपत: जिले में एक तेज़ रफ्तार के कहर के चलते एक महिला और बच्चे की मौत हो गई है. महिला अपने बच्चे के साथ दवाई लेकर घर की ओर लौट रही थी. लौटते समय लोडिंग थ्रीव्हीलर और ऑटो की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि इस सड़क हादसे में नानी और दोहते की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों इसराना एनसी मेडिकल कॉलेज से दवाई लेकर आ रहे थे. दोनों ऑटो में सवार थे. पानीपत से रोहतक की तरफ जा रही वाहन से जोरदार भिड़त हो गई. ये हादसा पानीपत के बिंझौल गांव के पास हुआ था.
बताया जा रहा है कि बराना गांव का रहने वाला दोहता लविश अपने मामा के घर रिसालू गांव में आया हुआ था. वो जिद करके अपनी नानी के साथ इसराना एनसी कॉलेज में दवाई लेने गया था, लेकिन रास्ते में हादसे की भेंट चढ़ गया.
ये भी जानें-खरखौदा शराब घोटाले के आरोपियों की प्रॉपर्टी कुर्क करने की तैयारी में SIT
इस मामले में पुलिस ने लोडिंग थ्री व्हीलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस सड़क हादसे के तुरतं बाद लोडिंग थ्री व्हीलर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने थ्री व्हीलर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई है. दोनों के मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है.