पानीपत: कोर्ट परिसर में गवाही देने पहुंचे शिकायतकर्ता कि अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. पानीपत के गांव बराना निवासी योगेश की कोर्ट परिसर में गवाही देने जाते समय अचानक छाती में दर्द होने की वजह से वो बेहोश हो गया.
कोर्ट परिसर में योगेश की मौत
बेहोशी की हालत में उसे उपचार के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है.
गवाही देने कोर्ट पहुंचा था योगेश
पानीपत के गांव बराना निवासी योगेश ने पिछले 6 माह पहले एक शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई थी. जिसको पुलिस ने जांच के बाद खारिज कर दिया था. उसी मामले में पानीपत के न्यायालय में योगेश अपनी गवाही देने पहुंचा. लिफ्ट से ऊपर जाते समय अचानक उसकी छाती में दर्द हुआ और योगेश बेहोश हो गया.
ये भी पढ़िए: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट जारी, सभी आला अफसरों की छुट्टियां रद्द
परिजनों को सौंपा शव
पुलिसकर्मी अचेत अवस्था में योगेश को पानीपत के सामान्य अस्पताल में लेकर आए जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और योगेश के परिजनों को सूचना दी. परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्टे के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.