पानीपत: शहर में पत्नी ने अपने पहले तलाकशुदा पति के साथ मिलकर अपने दूसरे पति की हत्या कर दी. रिश्तेदारी में जाते समय पूर्व पति ने अन्य साथियों के साथ मिलकर चाकुओं से हमला कर दिया. ये वारदात पिछले दो दिन पहले की है. आज यानी गुरुवार को पति की इलाज के दौरान मौत हो गई.
परिजनों के अनुसार 6 महीने पहले पत्नी का पहले पते के साथ तलाक हुआ था. इस तलाक के बाद भी पत्नी लिव इन रिलेसनेशिप में रह रही थी. बता दें कि जाटल रोड का रहने वाला अजींल उर्फ सोनू अंसल सिटी में जा रहा था. रास्ते मे प्रीति का पहला पति अंकित अपने साथियों पंकज और उस्मान के साथ पहुंच गया. जहां पर उन्होंने अजींल पर चाकुओं से हमला कर दिया था.
इसके बाद अजींल को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था. परिजनों ने पत्नी द्वारा साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों ने दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.
वहीं इस मामले में डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दो दिन पहले थाना 13-17 में मामला दर्ज कर लिया गया था. आज इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई. जिसपर पुलिस ने हत्या की धाराएं शामिल करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.