ETV Bharat / state

मैदानी इलाकों में बढ़ रही ठंड से सब्जी की खेती को भारी नुकसान, किसान हुए परेशान - पानीपत में सर्दी से बागवानी पर असर

इन दिनों कड़ाके की सर्दी ने मैदानी इलाकों के किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है. पानीपत में भी सर्दी में पड़ रहे पाले से सब्जियों को काफी नुकसान (vegetables Damage due to cold in haryana) हो रहा है. हालांकि गेहूं के लिए ये मौसम काफी अच्छा माना जा रहा है लेकिन बागवानों के लिए ये बड़ी परेशानी बना हुआ है.

vegetables Damage due to cold in haryana
सर्दी से सब्जियों को नुकसान
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 3:38 PM IST

सर्दी से सब्जियों को नुकसान

पानीपत: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण असर मैदानी इलाकों पर भी (haryana cold winter) पड़ रहा है. इन दिनों जहां किसानों के लिए लगातार बढ़ रही ठंड गेहूं की फसल के लिए अच्छी साबित जो रही है. वहीं बागवानी करने वाले और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. इन दिनों न्यूनतम तापमान हरियाणा के कई जिलों में 1 डिग्री तक पहुंच गया है. जिसके चलते कई सब्जियों की फसलें पाले के कारण खराब (vegetables Damage due to cold in haryana) हो रही है.

पालों में सबसे ज्यादा नुकसान मटर, धनिया के साथ-साथ हरी मिर्च और बैंगन की फसलों (vegetables Damage due to cold) को हो रहा है. ठंड के कारण सब्जियों के पौधे काले पड़ जाते हैं हालांकि पोली हाउस जैसे उपाय उसे किसान ठंड के कारण अपनी फसलों को खराब होने से बचा भी सकते हैं. अगर टमाटर की फसल की बात की जाए तो तीन से चार न्यूनतम तापमान पर टमाटर की फसल (vegetables Damage due to cold in haryana) खराब होने लगती है, लेकिन इन दिनों हरियाणा में न्यूनतम तापमान 1 तक पहुंच गया है.

vegetables Damage due to cold in haryana
कड़ाके की सर्दी में सब्जियों को भारी नुकसान

सब्जी उगाने वाले किसानों का कहना है कि इन दिनों गेहूं की फसल तो इस पाले में अच्छी होगी लेकिन सब्जी की फसलें इस बार बिल्कुल ही खराब हो रही है. साथ ही जो सब्जियां सही है उन सब्जियों का मार्केट में रेट नहीं मिल रहा. किसानों पर ऐसी मार पड़ी है कि अब उन्हें अपने मवेशियों को चारे के रूप में सब्जियां खिलानी पड़ रही है.

vegetables Damage due to cold in haryana
सरसों के लिए फायदेमंद सर्दी

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में कड़ाके की ठंड: खेतों में फसलों पर जमी ओस, कोहरे से 1 डिग्री और गिरा तापमान

कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक मान का मानना है कि पाले से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए पोली प्लांट बनाकर ही सब्जी की खेती की जाए तो बेहतर है. ऐसे में पॉलीहाउस का तापमान बाहर के तापमान से थोड़ा ज्यादा रहता हैं. जिस कारण पाले का असर सब्जियों के पौधे पर कम असर करता है. पॉलीहाउस या कवर प्लांट लगाने से पौधा भी अधिक बढ़ता है और पैदावार भी अधिक होती है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में टूटी एनसीआर कैनाल, गुरुग्राम में गहराया पेयजल संकट

सर्दी से सब्जियों को नुकसान

पानीपत: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण असर मैदानी इलाकों पर भी (haryana cold winter) पड़ रहा है. इन दिनों जहां किसानों के लिए लगातार बढ़ रही ठंड गेहूं की फसल के लिए अच्छी साबित जो रही है. वहीं बागवानी करने वाले और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. इन दिनों न्यूनतम तापमान हरियाणा के कई जिलों में 1 डिग्री तक पहुंच गया है. जिसके चलते कई सब्जियों की फसलें पाले के कारण खराब (vegetables Damage due to cold in haryana) हो रही है.

पालों में सबसे ज्यादा नुकसान मटर, धनिया के साथ-साथ हरी मिर्च और बैंगन की फसलों (vegetables Damage due to cold) को हो रहा है. ठंड के कारण सब्जियों के पौधे काले पड़ जाते हैं हालांकि पोली हाउस जैसे उपाय उसे किसान ठंड के कारण अपनी फसलों को खराब होने से बचा भी सकते हैं. अगर टमाटर की फसल की बात की जाए तो तीन से चार न्यूनतम तापमान पर टमाटर की फसल (vegetables Damage due to cold in haryana) खराब होने लगती है, लेकिन इन दिनों हरियाणा में न्यूनतम तापमान 1 तक पहुंच गया है.

vegetables Damage due to cold in haryana
कड़ाके की सर्दी में सब्जियों को भारी नुकसान

सब्जी उगाने वाले किसानों का कहना है कि इन दिनों गेहूं की फसल तो इस पाले में अच्छी होगी लेकिन सब्जी की फसलें इस बार बिल्कुल ही खराब हो रही है. साथ ही जो सब्जियां सही है उन सब्जियों का मार्केट में रेट नहीं मिल रहा. किसानों पर ऐसी मार पड़ी है कि अब उन्हें अपने मवेशियों को चारे के रूप में सब्जियां खिलानी पड़ रही है.

vegetables Damage due to cold in haryana
सरसों के लिए फायदेमंद सर्दी

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में कड़ाके की ठंड: खेतों में फसलों पर जमी ओस, कोहरे से 1 डिग्री और गिरा तापमान

कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक मान का मानना है कि पाले से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए पोली प्लांट बनाकर ही सब्जी की खेती की जाए तो बेहतर है. ऐसे में पॉलीहाउस का तापमान बाहर के तापमान से थोड़ा ज्यादा रहता हैं. जिस कारण पाले का असर सब्जियों के पौधे पर कम असर करता है. पॉलीहाउस या कवर प्लांट लगाने से पौधा भी अधिक बढ़ता है और पैदावार भी अधिक होती है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में टूटी एनसीआर कैनाल, गुरुग्राम में गहराया पेयजल संकट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.