पानीपत: जिले के ऊझा गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने देर रात एक घर में घुसकर आग लगा दी. घर में लड़की की शादी की तैयारी चल रही थी. आगजनी में शादी के लिए जोड़ा गया सारा सामान जलकर राख हो गया. घरवालों के चीखने चिल्लाने पर पड़ोसियों ने किसी तरह मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.
पानीपत थाना चांदनीबाग पुलिस को सुरेश कुमार ने शिकायत में बताया है कि वो गांव ऊझा का रहने वाला है. उसके चार बच्चे हैं. उसकी दो बड़ी बेटियां शादी के लायक हो गई है. अगले साल उनकी शादी करनी थी. शादी के लिए वो सामान इक्ट्ठा कर रहा है. पीड़ित सुरेश ने बताया की जब गुरुवार को वो अपने घर की छत पर परिवार सहित सो रहा था तो देर रात अचानक घर में आग लग गई. उनकी तरफ जब धुएं का गुबार आने लगा तो नींद खुल गई. जिसके बाद पूरा परिवार डर गया.
ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों ने निकाला ठगी का ये नया तरीका, पानीपत ASP से जानिए कैसे बचाएं अपनी गाढ़ी कमाई
घर में आग लगी देखकर उन्होंने चिल्लाना शुरू किया. उनकी आवाज सुनकर पड़ोसी भी वहां पहुंच गए. सभी ने मिलकर आग को बुझाने का प्रयास शुरु किया. काफी देर बाद आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक लोग आग पर काबू पाते, तब तक घर में रखा का शादी का सूट, कंबल, रजाई, डबल बेड, मेज, बाइक और 25 हजार रुपये कैश जलकर राख हो चुका था. आग इतनी तेज थी कि मकान की दीवारों और लेंटर में भी दरारें आ गईं.
पीड़ित सुरेश कुमार के मुताबिक उसने घर को अच्छी तरह बंद किया हुआ था. कोई व्यक्ति घर की दीवार फांदकर भीतर घुसा और बाइक के अंदर से तेल निकालकर आग लगा दी. उसका कहना है कि इस प्रकार की आगजनी उसके साथ पहले भी हो चुकी है. फिलहाल पीड़ित ने इस घटना की शिकायत चांदनीबाग थाने में दे दी है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- समालखा में वकील की हत्या मामला: सात दोषियों को उम्रकैद की सजा, 25-25 हजार रुपये जुर्माना