पानीपत: शनिवार को समालखा में मनाना गांव के फाटक के पास दो युवकों के शव मिले. खबर है कि ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों चचेरे भाई थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल भिजवाया. युवकों की जेब में मिले आई कार्ड की वजह से उनकी पहचान हो पाई. पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को सूचित किया.
सूचना मिलने पर युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शवों की पहचान की. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों के मुताबिक दोनों चचेरे भाई किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए थे. 23 साल का श्यामलाल और 19 साल का सागर, दोनों भारत नगर समालखा पानीपत के रहने वाले थे. दोनों आपस में चचेरे भाई थे. शुक्रवार की रात दोनों अपने किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए थे, लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे.
जब दोनों की तलाश शुरू की गई तो पता चला कि मनाना फाटक के पास ट्रेन हादसा हुआ है. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. जब परिजनों ने वहां जाकर देखा तो दोनों उनके ही घर के चिराग निकले. ट्रेन की चपेट में आने की वजह से दोनों के शव क्षतिग्रस्त हो चुके थे. परिजनों के मुताबिक बड़े भाई श्यामलाल की दो बच्चियां हैं. वहीं सागर की अभी रिश्ते की बात चल रही थी.
हादसे के बाद मामले की सूचना पाकर तुरंत जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पानीपत सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि दोनों हादसे का शिकार हुए हैं या किसी ने हत्या कर दोनों के शव को ट्रेन के आगे फेंक दिया. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. वहीं परिजनों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद हत्या की असल वजहों का पता चल पाएगा. जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.