पानीपत: शुगर मिल के पीछे मुखीजा कॉलोनी में शनिवार को दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे तक बरसाए. जिसमें एक महिला के सिर में काफी चोटें आई हैं. जबकि दूसरी महिला भी चोटिल हुई. बाद में दोनों महिलाओ को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में लाया गया और यहां भी महिलाएं एक-दूसरे को कोसते नजर आईं.
पूछताछ में सामने आया कि दोनों महिलाओं में पिछले 8 साल से अच्छी दोस्ती थी. इनमें से एक घरेलू जबकि दूसरी बूटीक चलाने वाली महिला है. बुटीक चलाने वाली महिला ने बताया कि उसकी पड़ोसन दूसरी महिला ने कई महीने पहले उससे मसाज कराने की बात कही थी और उसने मना किया तो दोनों की दोस्ती में दरार आ गई. ये दरार इतनी बढ़ गई कि शनिवार को दोनों में मारपीट तक की नौबत आ गई.
ये भी पढ़ें- हिसार: इलाज के दौरान 7 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में कार्रवाई ना होने से परिजनों का हंगामा
पीड़ित ने बताया कि शनिवार को ये स्कूटी से जब कहीं जा रही थी तो दूसरी महिला ने अपने कई साथियों के साथ उस पर हमला कर घायल कर दिया. इस मारपीट में उसके सिर पर काफी चोटें आई हैं. वहीं दूसरी तरफ दूसरी महिला भी इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में पहुंची. यहां उसने पहली महिला पर मारपीट करने का आरोप लगाया. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.