पानीपत: संजय चौक स्थित पीएनबी के एटीएम में पैसे निकलवाने गए फैक्ट्री के सुपरवाइजर को दो युवकों ने जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. उसके बाद वो उससे 50 हजार रुपये और एटीएम कार्ड ले गए. बदमाशों ने उसके एटीएम से बाद में 10 हजार रुपये और निकलवाए.
एटीएम के बाहर बेहोशी हालत में पड़ा देख लोगों ने सुपरवाइजर को सिविल अस्पताल भिजवाया. जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई. इसके बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई. फिलहाल सुपरवाइजर को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. चांदनी बाग थाना पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है.
ये है पूरा मामला
बता दें, विनोद कुमार निवासी छाजपुर गांव पैन ओवरसीज कंपनी में सुपरवाइजर है. जगजीवन राम कॉलोनी में वो मकान का निर्माण कार्य करवा रहा है. वो मंगलवार दोपहर करीबन तीन बजे संजय चौक के पास पीएनबी के एटीएम से पैसे निकलवाने गया था. वहां पर पहले से दो युवक खड़े थे.
इन युवकों ने कहा कि एटीएम मशीन में कुछ गड़गबड़ी हो गई है. विनोद कुमार ने इन युवकों से पैसे निकलवाने में मदद मांगी. युवकों ने विनोद को अपनी बातों में उलझा लिया और उससे मित्रता बढ़ाने लगे. युवकों ने एटीएम से 50 हजार रुपये निकाले और विनोद को जूस पिलाने अपने साथ ले गए.
ये भी पढे़ं- निकिता तोमर हत्याकांड: आरोपी तौसीफ की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज
इन्होंने विनोद को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसको अखबार में लिपटे कागज के टुकड़े देकर कहा कि ये पैसे लो और घर चले जाओ. इन आरोपी युवकों ने विनोद का एटीएम कार्ड भी निकाल लिया और उसको एटीएम के बाहर ही बेसुध हालत में छोड़ दिया.
आरोपी विनोद के 50 हजार रुपये और एटीएम कार्ड ले गए. आधे घंटे बाद युवकों ने 10 हजार रुपये और उसके खाते से निकाल लिए. विनोद एटीएम के बाहर बेहोश हो गया. लोगों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल कराया. जहां उसको करीबन साढ़े 5 बजे होश आया और उसने आपबीती सुनाई.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट