पानीपत: जिले के हरि महिला विकास समिति में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां कमरे का दरवाजा तोड़कर फरार हो गई. जिसके बाद समिति संचालक ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियों में से एक पानीपत की और दूसरी बिहार की रहने वाली है.
क्या है मामला ?
हरि महिला विकास समिति रिसालू रोड आश्रम से निभा और मंजू नामक नाबालिक लड़कियां कमरे का दरवाजा तोड़कर फरार हो गई. आश्रम के संचालक जब सुबह उठे तो उन्होंने देखा की दरवाजे की जालियां टूटी हुई हैं और दोनों लड़किया गायब हैं. जिसके बाद उन्होंने उनका पूरे आश्रम में तलाश की, लेकिन लड़कियां कहीं नहीं मिली. उसके बाद उन्होंने मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया.
इसे भी पढ़ें: नशे के मुद्दे पर शिकायतकर्ता बन गृहमंत्री के दरबार में पहुंचे अभय चौटाला, विज ने मंच पर बुलाकर सुनी समस्या
इस बारे में आश्रम संचालक तेजराम ने बताया कि जब आश्रम में लड़कियां नहीं मिली तो उन्होंने रेलवे स्टेशन पर जाकर उन लड़कियों को ढूंढा, पर उनका कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद थक-हारकर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस आश्रम पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मामले के बारे में लड़कियों के मां-बाप को भी सूचित कर दिया गया है.
मामले के बारे में पुलिस अधिकारी संदीप ने बताया कि सूचना मिलने पर वे पुलिस टीम के साथ आश्रम आए और लड़कियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने बताया कि आश्रम से 2 लड़कियां दरवाजे की जाली तोड़कर फरार हो गई है. लड़की की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि एक लड़की पानीपत और एक बिहार की रहने वाली है.