पानीपत: आर्य पीजी कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय पुष्प उत्सव 2020 कार्यक्रम का समापन हो चुका है. इस कार्यक्रम में पर्यावरण के प्रति सचेत रहकर पेड़ पौधों का संरक्षण करने के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया.
पुष्प उत्सव का समापन महाविद्यालय की प्रबंध समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने किया. महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने पुष्प उत्सव की सराहना करते हुए कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति सचेत रहकर पेड़ पौधों का संरक्षण करना चाहिए और अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधों को लगाने में अपना योगदान देना चाहिए.
पुष्प उत्सव 2020 का समापन
इसके साथ ही कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि हमें मिलकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए. उन्होंने वनस्पति विभाग के पर्यावरण के प्रति किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि पेड़ पौधों की रक्षा और पालन पोषण हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है. पेड़ पौधों से वातावरण में बढ़ते हुए प्रदूषण को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमें आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के प्रसिद्ध जंबो पराठे: 50 मिनट में 3 पराठे खाइये, 1 लाख का इनाम पाइये
इसके साथ ही कॉलेज वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बलकार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्प उत्सव में दर्जनभर से अधिक स्कूल-कॉलेजों सहित अन्य संस्थाओं ने हिस्सा लिया. 600 से अधिक प्रविष्टियों के प्राप्त होने के साथ-साथ 3000 से अधिक गमले प्रदर्शित किए गए.