पानीपत: जिला पानीपत के गांव बोहली में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. बताया जा रहा है शख्स ने आत्महत्या की थी, वहीं उस शख्स के तीन बच्चे भी लापता थे, लेकिन शनिवार को खुबडू झाल में पिता के साथ घर से लापता हुए 3 बच्चों में से 2 के शव नहर में मिले हैं. वहीं एक बच्चे की तलाश जारी है. गौरतलब है कि पानीपत के बहोली गांव के अनिल ने घरेलू कलह के चलते अपने बच्चों को कार में बिठा कर घर से लापता हो गया था. अगली सुबह उसका शव गोहाना रोड पर कार से बरामद हुआ था.
ये पढ़ें- पानीपतः एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, तीन बच्चे लापता
बता दें कि मृतक अनिल के पिता जय चंद ने आरोप लगाया था कि आत्महत्या के लिए अनिल की पत्नी ही जिम्मेदार है. जयचंद ने आरोप लगाया कि अनिल की पत्नी के कई लोगों के साथ नाजायज संबंध थे, जिसके चलते परेशान होकर अनिल ने आत्महत्या की है. उनका आरोप है कि अनिल ने पत्नी को समझाने की कोशिश करता था तो पत्नी उल्टा उसे ही धमकाने लग जाती थी.
ये पढ़ें- हरियाणा में अपराधियों ने पुलिस पर किया गंडासी से हमला, अवैध हथियार पकड़ने गई थी टीम
अंदेशा है कि तीनों बच्चों को अनिल ने नहर में फेंक कर जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में लाया गया है.