पानीपत: कोरोना के दो संदिग्ध युवक पानीपत के क्वारंटीन सेंटर से फरार हो गए हैं. दोनों युवकों को एएसआई अस्पताल में बने क्वारंटीन सेंटर में ठहराया गया था. रात में करीब 1 बजे के आसपास दोनों युवक अस्पताल में पीछे की खिड़की से निकल कर फरार हो गए.
सुबह जब अस्पताल के कर्मचारियों ने देखा तो वो दोनों फरार थे और साथ में पीछे की खिड़की खुली मिली. जिससे अंदाज लगाया गया कि ये दोनों यहीं से फरार हुए हैं. जिसके बाद सीएमओ ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस की ओर से दोनों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा की जनता की जगह प्रदेश सरकार को है शराब ठेकेदारों की चिंता-सुरजेवाला
सिविल अस्पताल के सीएमओ संत लाल ने बताया कि दोनों फरार युवकों को कोरोना का संदिग्ध होने के शक में क्वारंटीन किया गया था. दोनों के सैंपल आज जांच के लिए भेजने थे, लेकिन उससे पहले ही दोनों युवक मौका पाकर अस्पताल से फरार हो गए. एक युवक दिल्ली और एक युवक असंध का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों संदिग्धों की तलाश शुरु कर दी है.