पानीपत: पानीपत थाना इसराना पुलिस ने जमीन के मामले में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी रामकुमार पुत्र दयानंद व दयानंद पुत्र हरि सिंह निवासीयान गांव इसराना जिला पानीपत से गिरफ्तार किया है. आरोपितों को धोखाधड़ी के आरोप में जेल में भेज दिया गया है.
आरोपियों ने पुलिस पुछताछ में बताया कि उसने एक इकरारनामा अपने भाई जयभगवान के साथ दिनांक 24-05-2018 को 4 लाख 34 हजार नगद लेकर किया था. जयभगवान के नाम जमीन की रजिस्ट्ररी कराने थी लेकिन उसके लड़के रामकुमार की बातों में और लालच में आकर उसने जयभगवान को जमीन की रजिस्ट्ररी कराने से मना कर दिया था.
ये भी पढ़ें- डेढ़ साल से बकाया सैलरी के लिए भटक रहे हैं कर्मचारी, सीएमओ से लगाई न्याय की गुहार
थाना प्रभारी इन्सपैक्टर नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जयभगवान पुत्र हरि सिंह निवासी गांव इसराना जिला पानीपत ने शिकायत देते हुए बताया था कि दयानंद पुत्र हरि सिंह निवासी गांव इसराना तहसील इसराना जिला पानीपत वासी जिसने अपने हिस्से की खेवट न0 853 से मुझे बदले पु0 5,25,000/- रूपये में कुछ हिस्सा बेचना तय हुआ जिसकी ऐवज पर उसने उपरोक्त दयानंद को ब्याने के तौर पर 4,34,000/- रूपये दिए गए थे.
जब ब्याने के अनुसार रजिस्ट्ररी की तारीख आई और उसने दयानंद से बातचीत की तो उसने रजिस्ट्ररी करवाने से मना कर दिया और तू तू – मैं मैं करने लगा तथा गाली गलौच व झगड़े पर उतर आया तथा दयानंद ने व उसके बड़े लड़के रामकुमार पुत्र दयानंद ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. जिस शिकायत पर मुकदमा नंबर 283 दिनांक 25.09.2020 U/S 406/420/506/34 IPC थाना इसराना पानीपत दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- पानीपत में साइकिलिंग के निकला डॉक्टर हुआ लापता, टोल पर पड़ी मिली साइकिल