ETV Bharat / state

सिगरेट का धुआं ऊपर पड़ने पर कर दी थी युवक की हत्या, एक हफ्ते बाद दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Apr 6, 2022, 12:33 PM IST

Panipat Crime News: हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

murder Accused Arrested In Panipat
पुलिस की गिरफ्त में दोनो आरोपी

पानीपत: पट्‌टीकल्याणा गांव में स्थित एक ढाबे पर एक युवक की हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (murder Accused Arrested In Panipat) कर लिया है. जबकि बाकी के दो आरोपियों की अभी भी तलाश की जा रही है. आरोपी वारदात के बाद से ही पुलिस की पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदल-बदल कर रह रहे हैं. पुलिस टीम दोनों आरोपियो को पकड़ने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिस दे रही है.

मामले की जानकारी देते हुए समालखा थाने के इंस्पेक्टर ने बताया 27 मार्च की देर शाम पट्टीकल्याणा गांव के एक ढाबे पर चार युवकों ने मिलकर नितेश नाम के एक युवक की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी फरार चल रहे थे. इस मामले में आरोपी सोनू और जोगिंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद कर ली गई है.

पुलिस टीम ने दोनों आरोपियो को कोर्ट में पेश कर 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया थाना समालखा पुलिस की टीम ने वारदात वाले दिन से ही आरोपियो के विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए आरोपी प्रवीन को गिरफ्तार कर लिया था. गहनता से पूछताछ की तो आरोपी प्रवीन ने सोनू और जोगिंद्र के साथ मिलकर ढाबे पर नितेश की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रवीन ने बताया था की सोनू और जोगिंद्र के साथ जीटी रोड पर स्थित एक ढाबे पर गया हुआ था. ढाबे पर नितेश सिगरेट पी रहा था और सिगरेट का धुंआ उनकी तरफ छोड़ रहा था. इस बात को लेकर उन तीनों की नितेश के साथ कहासुनी हो गई. इसी दौरान आरोपी सोनू व जोगिंद्र ने नितेश को पकड़ लिया और आरोपी प्रवीन ने चाकू निकालकर नितेश पर ताबड़ तोड़ वार कर दिए जिससे नितेश की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-ढाबे पर कहासुनी के बाद 4 युवकों ने एक शख्स को घोंपा चाकू, अस्पताल जाते वक्त पिता की गोद में तोड़ा दम

पुलिस ने आरोपी प्रवीन के पास से पुलिस रिमांड के दौरान ही वारदात में प्रयोग किया गया चाकू और बाइक बरामद कर लिया है. रिमांड पूरी होने पर पुलिस टीम ने आरोपी प्रवीन को कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सोनू और जोगिंद्र की धरपकड़ के लिए दबिश देनी शुरू कर दी.

क्या है पूरा मामला: बीते 28 मार्च को समालखा थाने में डिडकला गांव के रहने वाले नितेश के पिता सत्यवान ने अपने बेटे की हत्या की शिकायत दी थी. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उनका 28 साल का लड़का नितेश सहारनपुर में आई.बी कंपनी में नौकरी करता है. वह इन दिनों होली की छुट्टियाो में गांव आया हुआ था. 27 मार्च की शाम उनको सूचना मिली की जीटी रोड पर स्थित एक ढाबे पर नितेश पर प्रवीन और उसके दो साथियों ने चाकू से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया. सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने नितेश को घायल अवस्था में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: पट्‌टीकल्याणा गांव में स्थित एक ढाबे पर एक युवक की हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (murder Accused Arrested In Panipat) कर लिया है. जबकि बाकी के दो आरोपियों की अभी भी तलाश की जा रही है. आरोपी वारदात के बाद से ही पुलिस की पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदल-बदल कर रह रहे हैं. पुलिस टीम दोनों आरोपियो को पकड़ने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिस दे रही है.

मामले की जानकारी देते हुए समालखा थाने के इंस्पेक्टर ने बताया 27 मार्च की देर शाम पट्टीकल्याणा गांव के एक ढाबे पर चार युवकों ने मिलकर नितेश नाम के एक युवक की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी फरार चल रहे थे. इस मामले में आरोपी सोनू और जोगिंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद कर ली गई है.

पुलिस टीम ने दोनों आरोपियो को कोर्ट में पेश कर 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया थाना समालखा पुलिस की टीम ने वारदात वाले दिन से ही आरोपियो के विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए आरोपी प्रवीन को गिरफ्तार कर लिया था. गहनता से पूछताछ की तो आरोपी प्रवीन ने सोनू और जोगिंद्र के साथ मिलकर ढाबे पर नितेश की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रवीन ने बताया था की सोनू और जोगिंद्र के साथ जीटी रोड पर स्थित एक ढाबे पर गया हुआ था. ढाबे पर नितेश सिगरेट पी रहा था और सिगरेट का धुंआ उनकी तरफ छोड़ रहा था. इस बात को लेकर उन तीनों की नितेश के साथ कहासुनी हो गई. इसी दौरान आरोपी सोनू व जोगिंद्र ने नितेश को पकड़ लिया और आरोपी प्रवीन ने चाकू निकालकर नितेश पर ताबड़ तोड़ वार कर दिए जिससे नितेश की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-ढाबे पर कहासुनी के बाद 4 युवकों ने एक शख्स को घोंपा चाकू, अस्पताल जाते वक्त पिता की गोद में तोड़ा दम

पुलिस ने आरोपी प्रवीन के पास से पुलिस रिमांड के दौरान ही वारदात में प्रयोग किया गया चाकू और बाइक बरामद कर लिया है. रिमांड पूरी होने पर पुलिस टीम ने आरोपी प्रवीन को कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सोनू और जोगिंद्र की धरपकड़ के लिए दबिश देनी शुरू कर दी.

क्या है पूरा मामला: बीते 28 मार्च को समालखा थाने में डिडकला गांव के रहने वाले नितेश के पिता सत्यवान ने अपने बेटे की हत्या की शिकायत दी थी. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उनका 28 साल का लड़का नितेश सहारनपुर में आई.बी कंपनी में नौकरी करता है. वह इन दिनों होली की छुट्टियाो में गांव आया हुआ था. 27 मार्च की शाम उनको सूचना मिली की जीटी रोड पर स्थित एक ढाबे पर नितेश पर प्रवीन और उसके दो साथियों ने चाकू से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया. सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने नितेश को घायल अवस्था में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 6, 2022, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.