ETV Bharat / state

पानीपत: नहर में जा गिरा सीमेंट से भरा ट्रक, एक व्यक्ति की मौके पर मौत - panipat news

पानीपत में सीमेंट का बड़ा ट्राला एक कार को बचाने के कारण नहर में जा गिरा. इस हादसे में ट्राले में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्राला ड्राइवर बाल-बाल बचा.

panipat cement truck accident
panipat cement truck accident
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 4:24 PM IST

पानीपत: रविवार को पानीपत की विनझोल नहर के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, राजस्थान से एक सीमेंट कंक्रीट का बड़ा ट्राला विनझोल नहर के पास पहुंचा, तो एक कार को बचाने के प्रयास में ट्राले का अगला हिस्सा अनियंत्रित हो गया और नहर में जा गिरा.

नहर में जा गिरा सीमेंट से भरा ट्रक, एक व्यक्ति की मौके पर मौत

ये भी पढे़ं- सफीदों: खेलते समय में नहर में गिरा बच्चा, बचाने के लिए मां और चाची ने लगाई छलांग

इस हादसे में ट्राले में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने ड्राइवर की जान बचाई. ट्राले के ड्राइवर छोटू सिंह ने बताया कि राजस्थान से सीमेंट की कंक्रीट लेकर पानीपत आ रहे थे. धुंध अधिक होने के कारण कुंडली बॉर्डर पर रात को ही सो गए थे. छोटू सिंह ने बताया की सुबह लगभग 8:00 बजे कुंडली बॉर्डर से चले.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, करीब 20 लोग घायल

जब यहां पहुंचे तो एक गाड़ी ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रही थी. उसको बचाते हुए ट्राले का अगला हिस्सा नहर में फिसलकर अंदर चला गया. उसने बताया कि भाई को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो उसे नहीं बचा सका. छोटू ने बताया की वो भी बहता हुआ आगे निकल रहा था कि एक आदमी ने उसे देखकर बचा लिया.

पानीपत: रविवार को पानीपत की विनझोल नहर के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, राजस्थान से एक सीमेंट कंक्रीट का बड़ा ट्राला विनझोल नहर के पास पहुंचा, तो एक कार को बचाने के प्रयास में ट्राले का अगला हिस्सा अनियंत्रित हो गया और नहर में जा गिरा.

नहर में जा गिरा सीमेंट से भरा ट्रक, एक व्यक्ति की मौके पर मौत

ये भी पढे़ं- सफीदों: खेलते समय में नहर में गिरा बच्चा, बचाने के लिए मां और चाची ने लगाई छलांग

इस हादसे में ट्राले में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने ड्राइवर की जान बचाई. ट्राले के ड्राइवर छोटू सिंह ने बताया कि राजस्थान से सीमेंट की कंक्रीट लेकर पानीपत आ रहे थे. धुंध अधिक होने के कारण कुंडली बॉर्डर पर रात को ही सो गए थे. छोटू सिंह ने बताया की सुबह लगभग 8:00 बजे कुंडली बॉर्डर से चले.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, करीब 20 लोग घायल

जब यहां पहुंचे तो एक गाड़ी ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रही थी. उसको बचाते हुए ट्राले का अगला हिस्सा नहर में फिसलकर अंदर चला गया. उसने बताया कि भाई को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो उसे नहीं बचा सका. छोटू ने बताया की वो भी बहता हुआ आगे निकल रहा था कि एक आदमी ने उसे देखकर बचा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.