पानीपत: शिवाजी स्टेडियम में आज कुश्ती खिलाड़ियों ने यमुनानगर में होने वाली तीन दिवसीय अंडर-17 प्रतियोगिता के लिए ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इस ट्रायल में जिले भर से सैकड़ों लड़के-लड़कियों ने अपना दमखम दिखाया. इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा.
यमुनानगर में होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पानीपत जिले के 6 ब्लॉकों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने यमुनानगर में होने वाली प्रतियोगिता के लिए ट्रायल दिया. कुश्ती एसोशिएशन की तरफ से पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में अंडर-17 भार वर्ग के लड़के-लड़कियों ने अपने दमखम दिखाए.
जो होगा विजेता वो यमुनानगर में खेलेगा
यहां जो विजेता होगा उसे यमुनानगर में होने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. 3 जनवरी से 5 जनवरी तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. शिवाजी स्टेडियम में वीरवार को करीब 100 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय कुश्ती के लिए ट्रायल दिया. जिन खिलाड़ियों का यहां पर सिलेक्शन होगा उन खिलाड़ियों को यमुनानगर में 3 जनवरी से 5 जनवरी तक होने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः- प्रदेश में सामने आया धान घोटाला, राइस मिल्स में स्टॉक की जांच में 35000 मीट्रिक टन धान की कमी