पानीपत: शुक्रवार देर रात पानीपत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने ऋषि चुलकाना गैंग के तीन गुर्गों को काबू कर लिया है. बता दें कि गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया.
ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
दरअसल, गिरफ्तार किए गए तीनों गुर्गे ऋषि चुलकाना गैंग के सदस्य हैं. माना जा रहा है कि ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने हथियारों सहित दबिश देकर इनको गिरफ्तार किया है. बता दें आरोपियों द्वारा कुछ समय पहले कमांडो गैंग के सदस्य राजेंद्र के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
जिसमें आरोपियों के खिलाफ समालखा थाने में मुकदमा दर्ज है. शुक्रवार देर रात पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीनों को काबू करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों से तीन अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें- ठग्स ऑफ मेवात! नकली नोटों के साथ डील करने पहुंचा ठगी का आरोपी
पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है. तीनों आरोपियों ने ऋषि गैंग का गांव में दबदबा बनाने के लिए कमांडो गैंग के सदस्य राजेंद्र के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल, पुलिस को रिमांड के दौरान जांच में और भी खुलासे होने की उम्मीद है. ये भी बता दें कि तीन आरोपियों में से एक नाबालिक भी है.