ETV Bharat / state

समालखा में घरेलू गैस लीक होने से हुआ बड़ा हादसा, मजदूर परिवार के तीन सदस्य झुलसे - समालखा घरेलू गैस लीक

ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर ने घर में सीलेंडर खत्म होने की वजह से नया सिलेंडर लगाया था. शायद सीलेंडर ठीक से नहीं लगने की वजह से गैस लीक हो रही थी, जिस वजह से हादसा हो गया.

three-members-of-laborer-family-burned-in-samalkha-due-to-gas-cylender-leak
समालखा में घरेलू गैस लीक होने से हुआ बड़ा हादसा
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 10:56 PM IST

समालखा: जिला पानीपत के समालखा क्षेत्र में एक ईंट भट्टा मजदूर के कमरे में घरेलू गैस लीक होने की वजह से आग लग गई. इस आग की चपेट में मजदूर समेत परिवार के तीन सदस्य आ गए और 70 फीसदी झुलस गए, फिलहाल तीनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: पलवल: घर में अकेले पाकर आरोपी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

बिहार निवासी वकील ने बताया कि वह सामलखा क्षेत्र के गांव खलीला स्थित सूरज ईंट भट्‌ठे पर काम करता है. परिवार के साथ वहीं रहता है. शनिवार को उनका गैस सिलेंडर खत्म हो गया था. सिलेंडर लाने के बाद पड़ोसी कार्तिक को सिलेंडर लगाने के लिए बुलाया.कार्तिक ने सिलेंडर बदल दिया. तब कमरे में उसकी पत्नी रानी और भाई मन्नवर मौजूद था. सिलेंडर लगाने के कुछ देर बाद उसकी पत्नी रानी चाय बनाने लगी. जैसे ही गैस चूल्हे को ऑन किया तो पूरे कमरे में आग का गुब्बार फैल गया.

three-members-of-laborer-family-burned-in-samalkha-due-to-gas-cylender-leak
हादसे में घायल मजदूर

ये भी पढ़ें: जींद में 14 साल की किशोरी ने कुश्ती कोच पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

शायद सिलेंडर बदलने के बाद गैस लीक हो रही थी और कमरे में मौजूद उनकी पत्नी, भाई और पड़ोसी को इसका अंदाजा नहीं था. आग लगने के बाद तीनों ने बाहर भागने की कोशिश की, लेकिन बाहर निकलने से पहले तीनों 70 फीसदी से अधिक झुलस गए. आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया. भट्‌ठा मालिक को आग की सूचना दी. मालिक ने तीनों को गंभीर हालत में पानीपत के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. अभी तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: किसानों के जाम की चेतवानी के बाद KMP पर रूट डाइवर्ट, इन रास्तों से जाएं

समालखा: जिला पानीपत के समालखा क्षेत्र में एक ईंट भट्टा मजदूर के कमरे में घरेलू गैस लीक होने की वजह से आग लग गई. इस आग की चपेट में मजदूर समेत परिवार के तीन सदस्य आ गए और 70 फीसदी झुलस गए, फिलहाल तीनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: पलवल: घर में अकेले पाकर आरोपी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

बिहार निवासी वकील ने बताया कि वह सामलखा क्षेत्र के गांव खलीला स्थित सूरज ईंट भट्‌ठे पर काम करता है. परिवार के साथ वहीं रहता है. शनिवार को उनका गैस सिलेंडर खत्म हो गया था. सिलेंडर लाने के बाद पड़ोसी कार्तिक को सिलेंडर लगाने के लिए बुलाया.कार्तिक ने सिलेंडर बदल दिया. तब कमरे में उसकी पत्नी रानी और भाई मन्नवर मौजूद था. सिलेंडर लगाने के कुछ देर बाद उसकी पत्नी रानी चाय बनाने लगी. जैसे ही गैस चूल्हे को ऑन किया तो पूरे कमरे में आग का गुब्बार फैल गया.

three-members-of-laborer-family-burned-in-samalkha-due-to-gas-cylender-leak
हादसे में घायल मजदूर

ये भी पढ़ें: जींद में 14 साल की किशोरी ने कुश्ती कोच पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

शायद सिलेंडर बदलने के बाद गैस लीक हो रही थी और कमरे में मौजूद उनकी पत्नी, भाई और पड़ोसी को इसका अंदाजा नहीं था. आग लगने के बाद तीनों ने बाहर भागने की कोशिश की, लेकिन बाहर निकलने से पहले तीनों 70 फीसदी से अधिक झुलस गए. आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया. भट्‌ठा मालिक को आग की सूचना दी. मालिक ने तीनों को गंभीर हालत में पानीपत के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. अभी तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: किसानों के जाम की चेतवानी के बाद KMP पर रूट डाइवर्ट, इन रास्तों से जाएं

Last Updated : Apr 10, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.