ETV Bharat / state

Road Accident In Panipat: कैंटर ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत, दो घायल - सिवाह गांव पानीपत हरियाणा

बुधवार को पानीपत में सड़क हादसा (Road Accident In Panipat) हो गया. सिवाह गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने आगे चल कार को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.

Road Accident In Panipat
Road Accident In Panipat
author img

By

Published : May 25, 2022, 6:04 PM IST

पानीपत: बुधवार को सिवाह गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने चलती कार को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार एक शख्स की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. कुल मिलाकर इस सड़क हादसे (Road Accident In Panipat) में कार सवार तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज पीजीआई खानपुर में राजी है. हादसे को अंजाम देकर कैंटर चालक मौके से कैंटर लेकर फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक कार में 5 लोग सवार थे. इन पांचों की आटा गांव के ईंट भट्ठे पर किसी के साथ झगड़ा हुआ था. जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद कार सवार घायल शख्स के इलाज के लिए उसे समालखा के निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन शख्स की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने घायल को पानीपत के लिए रेफर कर दिया. सिवाह गांव के पास जैसे ही उनकी कार पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

मृतकों की पहचान किसान दिलावर, मजदूर राम अवतार और मजदूर रामलाल के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लिया. जहां तीनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम किया गया. मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: बुधवार को सिवाह गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने चलती कार को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार एक शख्स की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. कुल मिलाकर इस सड़क हादसे (Road Accident In Panipat) में कार सवार तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज पीजीआई खानपुर में राजी है. हादसे को अंजाम देकर कैंटर चालक मौके से कैंटर लेकर फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक कार में 5 लोग सवार थे. इन पांचों की आटा गांव के ईंट भट्ठे पर किसी के साथ झगड़ा हुआ था. जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद कार सवार घायल शख्स के इलाज के लिए उसे समालखा के निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन शख्स की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने घायल को पानीपत के लिए रेफर कर दिया. सिवाह गांव के पास जैसे ही उनकी कार पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

मृतकों की पहचान किसान दिलावर, मजदूर राम अवतार और मजदूर रामलाल के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लिया. जहां तीनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम किया गया. मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.