पानीपत: पानीपत के बिंझौल गांव के रहने वाले तीन मासूम बच्चों की नहर में डूबने की वजह से मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के मुताबिक गांव के 6 बच्चे नहर के पास स्थित डाई हाउस के अंदर पतंग उड़ाने के लिए धागे की तलाश में पहुंचे थे. डाई हाउस के अंदर पहुंचने के बाद वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों की नजर उन बच्चों पर पड़ गई. जिसके बाद बच्चे डर के मारे नहर की ओर दौड़ने लगे.
बताया जा रहा है कि 6 में से 3 बच्चे तो भागने में कामयाब हुए और बाकी के तीन डर के कारण नहर में कूद गए. तैरना नहीं आने के कारण तीनों बच्चों की नहर में डूबने से मौत हो गई. तीनों बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है.
दूसरी तरफ मृतक बच्चों के परिजनों ने डाई हाउस के मालिक और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बच्चों को डाई हाउस के मालिक और कर्मचारियों की ओर से पीटकर हत्या के बाद नहर में फेंक दिया गया है. पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है.
ये भी पढ़िए: सोनीपत: गौशाला के टैंक में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत
गांववासियों और मृतक के परिजनों ने इंसाफ की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वो शव नहीं उठाएंगे. ज्यादा हंगामे को देखते हुए डीएसपी संदीप मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.