ETV Bharat / state

हरियाणा में जोरों पर रेमडेसिविर की कालाबाजारी, 10 इंजेक्शन के साथ तीन आरोपी हुए गिरफ्तार - पानीपत रेमडेसिविर कालाबाजारी

पानीपत में धड़ल्ले से इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है, ऐसी ही एक शिकायत पर पानीपत सीआईए ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Three accused arrested for black marketing of Remedisvir
रेमडेसिविर 10 इंजेक्शन के साथ तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 11:11 PM IST

पानीपत: जिला पानीपत में एक शख्स को 30 हजार रुपये में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया है. शुरूआती जांच में ऑरिजनल कंपनी के इंजेक्शन और बरामद इंजेक्शन मे काफी कुछ अलग देखने को मिल रहा है. अंदेशा है कि इंजेक्शन भी नकली हो सकता है.

आरोपियों की पहचान हिमांशु उर्फ गोलू निवासी शिव नगर पानीपत के रुप मे हुई. आरोपी युवक बीएससी पास है और शिव नगर मे किरयाने की दुकान चलाता है. कार की तलाशी लेने पर 10 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए.

ये भी पढ़ें:शर्मसार: भूना रोड पर सड़क किनारे थैले में मिली एक दिन की नवजात

युवक से इंजेक्शन के खरीद रिकॉर्ड, दवाओं की बिक्री लाइसेंस, लाइसेंस प्रस्तुत करने के लिए कहा, लेकिन वह मौके पर कोई भी लाईसेन्स या रसीद इत्यादि नहीं दिखा सका. गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी हिमांशु ने बताया की वह 30 हजार रूपये मे एक इंजेक्शन को बेच रहा था.

ड्रग कन्ट्रोल ऑफिसर विजय राजे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ ड्रग और कास्मेटिक एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत थाना औद्योगिक सेक्टर-29 मे मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई. गहनता से पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: टोहाना की पुरानी सब्जी मंडी में घर से गहने और सामान चोरी

पानीपत: जिला पानीपत में एक शख्स को 30 हजार रुपये में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया है. शुरूआती जांच में ऑरिजनल कंपनी के इंजेक्शन और बरामद इंजेक्शन मे काफी कुछ अलग देखने को मिल रहा है. अंदेशा है कि इंजेक्शन भी नकली हो सकता है.

आरोपियों की पहचान हिमांशु उर्फ गोलू निवासी शिव नगर पानीपत के रुप मे हुई. आरोपी युवक बीएससी पास है और शिव नगर मे किरयाने की दुकान चलाता है. कार की तलाशी लेने पर 10 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए.

ये भी पढ़ें:शर्मसार: भूना रोड पर सड़क किनारे थैले में मिली एक दिन की नवजात

युवक से इंजेक्शन के खरीद रिकॉर्ड, दवाओं की बिक्री लाइसेंस, लाइसेंस प्रस्तुत करने के लिए कहा, लेकिन वह मौके पर कोई भी लाईसेन्स या रसीद इत्यादि नहीं दिखा सका. गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी हिमांशु ने बताया की वह 30 हजार रूपये मे एक इंजेक्शन को बेच रहा था.

ड्रग कन्ट्रोल ऑफिसर विजय राजे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ ड्रग और कास्मेटिक एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत थाना औद्योगिक सेक्टर-29 मे मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई. गहनता से पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: टोहाना की पुरानी सब्जी मंडी में घर से गहने और सामान चोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.