पानीपत में मेट्रो रिक्शा चालक को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का मामला सामने आया है. खबर है कि सोने की चेन चोरी करने का आरोप लगाकर करीब आधा दर्जन युवकों ने पीड़ित को करीब 5 घंटे बंधक बनाकर रखा और उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया. पीड़ित युवक साहिल ने बताया कि वो पानीपत के जाटल रोड का रहने वाला है. वो मेट्रो रिक्शा चलाने का काम करता है. वीरवार को वो सवारी उतरने के बाद जाटल रोड स्थित चाय के खोखे पर बैठकर चाय पी रहा था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: चोरी के आरोप में युवक को 'थर्ड डिग्री', पेड़ पर उल्टा टांगा, बिजली के झटके दिए
साहिल के मुताबिक जब वो चाय पी रहा था, तब कॉलोनी के ही कुछ दबंग युवक वहां पहुंचे. उनमें से एक ने कहा कि मेरी सोने की चेन गुम हो गई है. युवक ने साहिल और उसके दोस्त पर चेन चोरी करने का आरोप लगाया. इसके बाद साहिल ने कहा कि वो बेकसूर है. उसने किसी को कोई चेन नहीं चुराई, लेकिन युवक नहीं माने. करीब 6 युवक उसे बिंझौल गांव के एक खाली पड़े घर में ले गए. जहां युवकों ने साहिल को करीब 1 घंटे तक लाठी-डंडों से जमकर पीटा.
पीड़ित के मुताबिक इसके बाद आरोपी साहिल को कार में बैठाकर परढ़ाना गांव के फार्म हाउस पर लेकर गए. वहां करीब 5 घंटे तक उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया. साहिल ने बताया कि सभी युवक उसके साथ कुकर्म करने की बात करने लगे और फिर से पीटना शुरू कर दिया. मार से बचने के लिए साहिल ने चेन चोरी करने की बात को कबूल लिया और कहा कि वो उनके पैसे देने के लिए तैयार है. साहिल ने आरोपी युवकों से कहा कि पिता से उसकी बात कराई जाए.
जिसके बाद साहिल ने फोन कर सारी बात अपने पिता भजनलाल को बताई. इसके बाद साहिल के पिता भजनलाल ने सारी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. इसके बाद पुलिस ने युवक को इलाज के लिए पानीपत सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया.
पुलिस को युवक से मारपीट की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. वहां मौजूद घायल युवक को पुलिस ने पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया. पीड़ित के बयान पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सभी आरोपियों की तलाश जारी है.- धर्मबीर सिंह, डीएसपी