पानीपत: बरसत रोड पर चोरों ने वेस्ट के गोदाम (Wast warehouse theft of Barsat Road) को निशाना बनाया. खबर है कि चोर गोदाम में रखे 1 लाख 50 हजार रुपये का कैश और 50 हजार रुपये का सामान लेकर फरार हो गए. गोदाम में लगे सीसीटीवी में चोरी की सारी वारदात कैद हो गई. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुजेट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. गोदाम मालिक हीरालाल और रजत ने बताया कि बीती रात वो ठीक-ठाक गोदाम बंद करके गए थे.
लगभग पौने चार बजे चोर सीढ़ियों के रास्ते गोदाम में उतर कर शीशा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए. सुबह 7 बजे जब लेबर वहां पहुंची तो चोरी का पता चला. उन्होंने बताया कि चोर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये नगद और 50 हजार रुपए का सामान चुरा कर ले गए. सिटी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बीती रात बरसत रोड पर वेस्ट के गोदाम चोरी की शिकायत मिली है. सारे मामले की जांच की जा रही है. cctv फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गली में खेल रहे बच्चों को लेकर दो गुटों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, महिला की मौत