पानीपत: जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. रविवार को फिर से पानीपत में चोरी (theft in panipat) की वारदात सामने आई है. बाबरपुर मंडी पानीपत में चोरों ने जरनल स्टोर पर हाथ साफ किया. खास बात ये है कि चोरों ने दो महीने पहले भी इसी जरनल स्टोर को निशाना बनाया था. चोरों ने दो महीने में दूसरी बार इस जरनल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
इसके बावजूद भी पुलिस खबर लिखे जाने तक खाली हाथ है. इस बार चोर दुकान से 90 हजार रुपये कैश, 40 से 50 हजार रुपये की कीमती घड़ियां, डियो ड्रायर के साथ अन्य सामान लेकर फरार हो गए. चोर जाते-जाते दुकान में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी पहले की तरह ही साथ ले गए. खबर है कि चोरों ने चोरी (theft in general store in panipat) करने से पहले दुकान के फ्रीज में रखे केक को खाया. इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब दुकान खोलने के लिए मालिक विनोद जग्गा दुकान पर पहुंचा. उसने दुकान में बिखरा समान देखकर अनहोनी का अंदेशा जताया. जब उन्होंने गल्ले में देखा तो सारा कैश गायब मिला. इसकी जानकारी देते हुए दुकानदार विनोद जग्गा ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. विनोद जग्गा के बेटे संचित जग्गा ने बताया कि करीब रात 10 बजे वो दुकान बंद करके गए थे.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में केशव हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार, स्ट्रेचर पर शव रखकर हुए थे फरार
जब सुबह 8 बजे वो दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के भीतर सामान बिखरा मिला. फर्श पर केक भी बिखरा हुआ था. चेक करने पर सामने आया कि चोर पहले तरीके से दुकान में फिर से छत के रास्ते गेट तोड़कर घुसे और दुकान के गल्ले में रखी करीब 30 हजार की नकदी समेत नोटों के हार से 60 हजार कैश ले गए. इसके अलावा चोर महंगे प्रफ्यूम, ड्रायर, घड़ियां समेत अन्य सामान भी चुरा ले गए. चोर दुकान में छत के रास्ते से घुसे थे. चोरों का पता ना लगे, इसलिए वे DVR भी साथ ले गए 2 महीने पहले भी चोर चोरी कर डीवीआर साथ ले गए थे. पहले की चोरी की शिकायत पानीपत थाना सदर में दर्ज है और इस बार भी पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.