ETV Bharat / state

पानीपत के यमुना एन्क्लेव में कुतिया का आतंक, पकड़ने वाले को मिलेगा 12 हजार रुपये का इनाम - पानीपत कुतिया 12 हजार इनाम

पिछले 4-5 महीने में कुतिया करीब 25 से 30 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. कुतिया का खौफ ऐसा हो चला है कि बच्चे और बुजुर्गों ने घर से बाहर आना ही बंद कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

reward of 12 thousand for catching a bitch in panipat
पानीपत की इस इनामी कुतिया को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:43 AM IST

पानीपत: कुत्तों से लोगों को परेशानी होना तो आम बात है, लेकिन पानीपत के यमुना एंक्लेव में एक कुतिया ने ऐसा आतंक काटा है कि लोग लॉकडाउन के बाद भी अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. कुतिया से तंग आकर अब कॉलोनी वालों ने उसके ऊपर 12 हजार रुपये का इनाम भी रख दिया है.

पिछले 4-5 महीने में ये कुतिया करीब 25 से 30 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. कुतिया का खौफ ऐसा हो चला है कि बच्चे और बुजुर्गों ने घर से बाहर आना ही बंद कर दिया है, क्योंकि कुतिया किसी भी वक्त कहीं से भी हमला कर देती है. वहीं जो लोग घर से बाहर आ भी रहे हैं या तो वो गाड़ी में आ रहे हैं या फिर अपने हाथ में डंडा लिए.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

कई बार कुतिया को पकड़ने की नाकाम कोशिश की जा चुकी है, लेकिन कुतिया किसी के हाथ नहीं आती है. यहां तक कि एक टीम सोनीपत से भी बुलाई गई जो इसे पकड़ने में असफल रही. वहीं नगर निगम की टीम भी दो बार कुतिया को पकड़ने की कोशिश कर चुकी है. हैरान करने वाली बात ये है कि एक बार जब टीम इसे पकड़ने के लिए आई तो ये तीसरी मंजिल पर चढ़ गई और ऊपर से ही कूदकर फरार हो गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि वो कुतिया के आतंक से परेशान है. कुतिया किसी को भी अपना शिकार बना लेती है. वो कार या फिर दीवार के पीछे छुप जाती है और फिर पीछे से अपने टारगेट पर हमला करती है. लोगों ने बताया कि कई बार कुतिया गाड़ियों का भी पीछा करती है. ऐसे में कई स्कूटी चालक डर के गिर भी चुके हैं.

ये भी पढ़िए: किस तरह होता है PPE किट का निष्पादन? पीजीआई डॉक्टर्स से जानिए पूरी प्रक्रिया

पानीपत नगर निगम की मेयर अवनीत कौर का कहना है कि नगर निगम की टीम कई बार उस कुतिया को पकड़ने के लिए आई है, लेकिन पकड़ने में नाकाम रही. कॉलोनी वासियों ने सोनीपत से भी कुत्ते पकड़ने की टीम भी बुलवाई थी, लेकिन वो भी नाकाम रही. उन्होंने कहा कि कुतिया को पकड़ने के लिए उन्होंने अधिकारियों से बात की है. जल्द ही कुतिया को पकड़ लिया जाएगा.

पानीपत: कुत्तों से लोगों को परेशानी होना तो आम बात है, लेकिन पानीपत के यमुना एंक्लेव में एक कुतिया ने ऐसा आतंक काटा है कि लोग लॉकडाउन के बाद भी अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. कुतिया से तंग आकर अब कॉलोनी वालों ने उसके ऊपर 12 हजार रुपये का इनाम भी रख दिया है.

पिछले 4-5 महीने में ये कुतिया करीब 25 से 30 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. कुतिया का खौफ ऐसा हो चला है कि बच्चे और बुजुर्गों ने घर से बाहर आना ही बंद कर दिया है, क्योंकि कुतिया किसी भी वक्त कहीं से भी हमला कर देती है. वहीं जो लोग घर से बाहर आ भी रहे हैं या तो वो गाड़ी में आ रहे हैं या फिर अपने हाथ में डंडा लिए.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

कई बार कुतिया को पकड़ने की नाकाम कोशिश की जा चुकी है, लेकिन कुतिया किसी के हाथ नहीं आती है. यहां तक कि एक टीम सोनीपत से भी बुलाई गई जो इसे पकड़ने में असफल रही. वहीं नगर निगम की टीम भी दो बार कुतिया को पकड़ने की कोशिश कर चुकी है. हैरान करने वाली बात ये है कि एक बार जब टीम इसे पकड़ने के लिए आई तो ये तीसरी मंजिल पर चढ़ गई और ऊपर से ही कूदकर फरार हो गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि वो कुतिया के आतंक से परेशान है. कुतिया किसी को भी अपना शिकार बना लेती है. वो कार या फिर दीवार के पीछे छुप जाती है और फिर पीछे से अपने टारगेट पर हमला करती है. लोगों ने बताया कि कई बार कुतिया गाड़ियों का भी पीछा करती है. ऐसे में कई स्कूटी चालक डर के गिर भी चुके हैं.

ये भी पढ़िए: किस तरह होता है PPE किट का निष्पादन? पीजीआई डॉक्टर्स से जानिए पूरी प्रक्रिया

पानीपत नगर निगम की मेयर अवनीत कौर का कहना है कि नगर निगम की टीम कई बार उस कुतिया को पकड़ने के लिए आई है, लेकिन पकड़ने में नाकाम रही. कॉलोनी वासियों ने सोनीपत से भी कुत्ते पकड़ने की टीम भी बुलवाई थी, लेकिन वो भी नाकाम रही. उन्होंने कहा कि कुतिया को पकड़ने के लिए उन्होंने अधिकारियों से बात की है. जल्द ही कुतिया को पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.