ETV Bharat / state

पानीपत में अध्यापक ने की छात्रा से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने स्कूल में किया बवाल - panipat crime news

पानीपत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ (Teacher molested girl in Panipat) का मामला सामने आया है. छात्रा ने छेड़छाड़ की बात अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा कर दिया.

Teacher molested student in Panipat
Teacher molested student in Panipat
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 7:25 PM IST

पानीपतः जिले के सरकारी स्कूल में सामाजिक विज्ञान पढ़ाने वाले अध्यापक पर छात्रा ने छेड़छाड़ (Teacher molested girl in Panipat) के आरोप लगाए गये हैं. छात्रा ने घर जाकर अध्यापक की इस करतूत के बारे में परिजनों को बताया तो काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. प्राचार्य सुनीता चौधरी ने स्कूल पहुंच कर परिजनों की शिकायत सुनी और जिला शिक्षा अधिकारी को मामले के बारे में बताया. प्राचार्य ने छात्रा के परिजनों को किसी तरह शांत करवाया.

प्राचार्य सुनीता चौधरी ने बताया कि 4 अगस्त को वह मीटिंग में गई थी. जाने से पहले कक्षा को पढ़ाने की जिम्मेदारी अध्यापक राजेश कुमार को सौंप गई थी. दोपहर ढाई बजे उनके मोबाइल फोन पर स्कूल में इकट़्ठा हुई भीड़ का वीडियो आया. वीडियो देखने के बाद उन्होंने स्कूल स्टाफ से संपर्क किया और मामले की जानकारी ली. इसके तुरंत बाद वह स्कूल पहुंची. प्राचार्य ने दोनों पक्षों को सुना. मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को सारी जानकारी दी.

जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्ची और उसके परिजनों से फोन पर बात की (ruckus in panipat government school) और मामले की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर प्राचार्य ने आरोपी अध्यापक को शनिवार तक छुट्टी पर भेज दिया है. खंड शिक्षा अधिकारी भी घटना की सूचना मिलते ही स्कूल पहुंचे और दोनों पक्षों से बात की. प्राचार्य ने दोनों पक्षों को सोमवार को स्कूल में बुलाया है ताकि मामले की सच्चाई पता की जा सके. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत प्राचार्य को दी है और आरोपी अध्यापक को निलंबित करने की मांग की है.

ग्रामीण और छात्रा के परिजनों ने प्राचार्य से कहा कि आरोपी अध्यापक राजेश कुमार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. अध्यापक की इस करतूत के बाद स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के परिजन भी चिंता में पड़ गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर अध्यापक को स्कूल से नहीं निकाला गया तो स्कूल को ताला जड़ देंगे. सरकारी स्कूलों में अध्यापकों द्वारा बच्चियों से छेड़छाड़ के मामलों के कारण मां-बाप उनको स्कूल पढ़ने नही भेजते हैं.

पानीपतः जिले के सरकारी स्कूल में सामाजिक विज्ञान पढ़ाने वाले अध्यापक पर छात्रा ने छेड़छाड़ (Teacher molested girl in Panipat) के आरोप लगाए गये हैं. छात्रा ने घर जाकर अध्यापक की इस करतूत के बारे में परिजनों को बताया तो काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. प्राचार्य सुनीता चौधरी ने स्कूल पहुंच कर परिजनों की शिकायत सुनी और जिला शिक्षा अधिकारी को मामले के बारे में बताया. प्राचार्य ने छात्रा के परिजनों को किसी तरह शांत करवाया.

प्राचार्य सुनीता चौधरी ने बताया कि 4 अगस्त को वह मीटिंग में गई थी. जाने से पहले कक्षा को पढ़ाने की जिम्मेदारी अध्यापक राजेश कुमार को सौंप गई थी. दोपहर ढाई बजे उनके मोबाइल फोन पर स्कूल में इकट़्ठा हुई भीड़ का वीडियो आया. वीडियो देखने के बाद उन्होंने स्कूल स्टाफ से संपर्क किया और मामले की जानकारी ली. इसके तुरंत बाद वह स्कूल पहुंची. प्राचार्य ने दोनों पक्षों को सुना. मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को सारी जानकारी दी.

जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्ची और उसके परिजनों से फोन पर बात की (ruckus in panipat government school) और मामले की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर प्राचार्य ने आरोपी अध्यापक को शनिवार तक छुट्टी पर भेज दिया है. खंड शिक्षा अधिकारी भी घटना की सूचना मिलते ही स्कूल पहुंचे और दोनों पक्षों से बात की. प्राचार्य ने दोनों पक्षों को सोमवार को स्कूल में बुलाया है ताकि मामले की सच्चाई पता की जा सके. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत प्राचार्य को दी है और आरोपी अध्यापक को निलंबित करने की मांग की है.

ग्रामीण और छात्रा के परिजनों ने प्राचार्य से कहा कि आरोपी अध्यापक राजेश कुमार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. अध्यापक की इस करतूत के बाद स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के परिजन भी चिंता में पड़ गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर अध्यापक को स्कूल से नहीं निकाला गया तो स्कूल को ताला जड़ देंगे. सरकारी स्कूलों में अध्यापकों द्वारा बच्चियों से छेड़छाड़ के मामलों के कारण मां-बाप उनको स्कूल पढ़ने नही भेजते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.