पानीपत: बुधवार को गन्ने के खेत में शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इसराना खंड के भंडारी गांव का नरेश 5 दिन से लापता चल रहा था. कलखा तालाब किनारे गन्ने के खेत में उसका शव गली सड़ी हालत में मिला. शव को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से नोच रखा था. सूचना मिलते ही इसराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मिले आधार कार्ड द्वारा युवक की शिनाख्त हुई. जिसके बाद उसके परिजनों को मामले की सूचना दी गई.
इसके बाद पुलिस ने शख्स के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल में भिजवाया. परिजनों ने शख्स की हत्या की आशंका जताई है. मृतक की पहचान भंडारी गांव के रहने वाले 42 वर्षीय नरेश के रूप में हुई है. वो गांव में ही टेलर की दुकान चलाता था. परिजनों के मुताबिक 13 अगस्त को वो घर से बाइक लेकर निकला था. गांव का ही एक और व्यक्ति भी उसके साथ था.
देर शाम तक जब वो घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने काफी तलाश की, पर कोई पता नहीं चल पाया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया. जांच के दौरान 15 अगस्त को पड़ोस के गांव कालखा में तालाब के पास उसकी बाइक खड़ी मिली. बुधवार की सुबह जब किसान खेत में काम के लिए आए तो उन्हें बदबू आई. किसानों ने देखा कि गन्ने के खेत में व्यक्ति का शव गली सड़ी हालत में पड़ा है. जिसे कुत्ते नोच रहे थे.
मामले की सूचना किसानों ने तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद इसराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के जरिए शख्स की शिनाख्त हो पाई. मृतक का नाम नरेश था. जहां उसकी बाइक मिली थी, उससे कुछ दूरी पर ही खेत में उसका शव मिला है. बाइक वाली जगह पर खाने पीने के कुछ सामान के खाली पैकेट भी पाए गए थे.
इसराना थाना प्रभारी बलराज सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना उन्हें मिली थी और शव की शिनाख्त भंडारी गांव निवासी नरेश कुमार के रूप में हुई है. शव को कुत्तों ने बुरी तरह नोच रखा है. प्रथम दृष्टि से ये मामला हत्या का लग रहा है. फिलहाल परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.