पानीपत: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर पार्षद हरीश शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मैं 1980 से सुषमा जी के संपर्क में था. उनका पानीपत जिले से खास लगाव था. सन 1987 में देवीलाल की सरकार में जब उन्हें फूड सप्लाई मंत्रालय मिला तब भी मैं उनके साथ था. सुषमा स्वराज को याद करते हुए हरीश बताते हैं कि वो जहां भी जाती थीं मैं उनके साथ रहता था.
सुषमा स्वराज उन्हें अपने छोटे भाई की तरह मानती थीं. हरीश बताते हैं कि 1987 में मंत्री बनने के बाद पूरे काफिले के साथ वह मेरे घर चाय पीने पहुंची थीं. जब भी वो पानीपत आती थीं मेरे घर जरूर जाती थीं. जिनके साथ उनका दिल लग जाता था वह उनको नहीं छोड़ती थीं.