पानीपत: हरियाणा की खट्टर सरकार ने भले ही खुले घूमने वाले जानवरों के लिए गौशालाओं का निर्माण करा दिया हो लेकिन शहरों और रिहायशी इलाकों में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं आती रहती हैं. ताज़ा मामला पानीपत के सिविल अस्पताल का है जहां पर जानवरों की भरमार है. यहां इलाज कराने आए मरीजों को हर वक्त इन आवारा पशुओं से खतरा बना रहता है. एमरजेंसी हो या ओपीडी ब्लॉक या फिर एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक आप इन आवारा पशुओं को खुलेआम घूमते देख सकते (Stray Animals In Panipat Civil hospitals) हैं. अस्पताल प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है
मरीजों के साथ आए हुए तीमारदारों का कहना है हॉस्पिटल में इन आवारा पशुओं के कारण उन्हें हर समय खतरा बना रहता है. आपस में लड़ते हुए यह वाहनों को क्षतिग्रस्त कर देते हैं. यही नहीं कईयों को चोटिल भी कर चुके हैं. सिविल हॉस्पिटल में दो गेट बनाए गए हैं. दोनों गेट हर समय खुले रहते हैं. इस कारण यह आवारा पशु हॉस्पिटल में आकर खुलेआम घूमते हैं. कई बीमार मरीजों को घायल कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में घर की छत पर चढ़ा आवारा सांड, देखिए कैसे किया रेस्क्यू
लोगों ने गुहार लगाई है कि अस्पताल प्रशासन को इन्हें बाहर निकालना चाहिए. आवारा पशु हॉस्पिटल परिसर में अंदर ना घुसे इसके लिए बाहर सिक्योरिटी रखनी चाहिए. इनकी वजह से अस्पताल के सभी पार्कों के पौधे भी टूट चुके हैं. वाहनों को खड़ा करने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा जो पार्किंग बनाई गई है वह काफी दूर है. तीमारदारों को इसके बारे में पता भी नहीं है. इस वजह से तीमारदारों को मजबूरन अपनी गाड़ियों को खुले में खड़ा कर मरीजों से मिलने जाना पड़ता है. पीछे से जानवरों के चलते उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. अस्पताल प्रशासन को इस ओर जल्द ध्यान देना चाहिए क्योंकि पशुओं की वजह से कोई बड़ा हादसा ना हो.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP