पानीपत: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने पानीपत के राजकीय अंध विद्यालय में सोनीपत, पानीपत और करनाल के जिला समाज कल्याण अधिकारियों की बैठक की.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि युवाओं में पनप रही नशे की लत छुड़ानें के लिए प्रदेश के 10 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत केंद्र स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के तहत स्थापित होंगे.
दिव्यांगों की सुविधाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार प्रयत्नशील है कि जो भी जिले की मुख्य इमारतें हैं. जैसे कि लघु सचिवालय जैसी इमारतों और जो जरूरी इमारतें हैं. उनमें स्लेप इत्यादि होनी चाहिए ताकि दिव्यांगों को आने-जाने में कोई समस्या ना आए.
पानीपत के जिला समाज कल्याण अधिकारी की विजिलेंस जांच पर उन्होंने कहा जब किसी की कोई शिकायत आती है तो पूछताछ इसलिए की जाती है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. क्योंकि जो भी व्यक्ति कोई गलत कार्य कर रहा है. उसके खिलाफ जांच में पता लग सके कि कितना गलत और कितना सही है?
उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को नौकरी में रिजर्वेशन ज्यादा मिले और उनकी सरकार इसको लेकर गंभीर है. क्योंकि कहीं-कहीं पर ड्यूटी ऐसी होती हैं जैसे कि कोई एक नॉर्मल आदमी ड्यूटी कर सकता है. उसी प्रकार एक दिव्यांग भी वो ड्यूटी नॉर्मल तरीके से कर सकता है. इसीलिए सरकार दिव्यांगों के लिए रिजर्वेशन बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-करनाल: 13 साल की लड़की को अपहरण के कुछ ही घंटों में पुलिस ने छुड़ाया
उन्होंने कहा कि सरकार पैरालंपिक खेलों में पूरी सुविधा दे रही है. सरकार दिव्यांगों के लिए समय-समय पर अनेकों योजनाएं लाने पर गंभीर विचार कर रही है. राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने का भी सोच रही है. वहीं दूसरे राज्यों में ट्रांसपोर्ट में 100 प्रतिशत डिसेबल्ड दिव्यांगों को छूट जो मिलती है, उस पर भी विचार किया जा रहा है.