पानीपत: पानीपत के विकास नगर से बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट का आरोप बुजुर्ग के बेटे और बहू पर ही लगा है. आरोप है कि बेटा अपनी पत्नी के साथ मिलकर कई बार बुजुर्ग महिला की पिटाई कर चुका है. यही नहीं बहू और बेटे ने मिलकर उसे घर से भी निकाल दिया है. जिसके बाद अब बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.
बुजुर्ग महिला ने बताया कि आए दिन उसकी बहू और बेटा उसके साथ मारपीट किया करते हैं. वो कहते हैं कि घर से निकल जा. बुजुर्ग महिला ने कहा कि वो अपने बेटे के नाम सब कुछ कर चुकी है, अब वो इस बुढ़ापे में किसके पास जाए.
वहीं पीड़िता की बेटी ने बताया कि उसका भाई पांच बहनों में अकेला भाई है. जो लालच में अपनों से ही बैर लगाकर बैठा है. सारी जमीन जायदाद तो भाई के नाम पहले ही की जा चुकी है, लेकिन अब मां को घरने में नहीं रखना चाहता है. पीड़िता की बेटी ने आरोप लगाया कि उसका भाई पिता के साथ भी मारपीट किया करता था और इसी मारपीट की वजह से उनकी मौत हुई है.
ये भी पढ़िए: 90 साल की बुजुर्ग को पोते और बहू ने बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती, पहले भी कर चुके हैं घर से बाहर
वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सतीश कुमार वत्स ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जमीनी विवाद को लेकर घरेलू झगड़ा है, लेकिन दोनों तरफ से शिकायत मिली है जिसकी जांच करके आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.