पानीपत: जिले के कस्तूरबा सरकारी स्कूल की सभी 6 अध्यापिकाओं को सस्पेंड कर दिया गया है. मामला स्कूल में टूटे टॉयलेट का है. इस स्कूल में टॉयलेट टूटे पड़े हैं. जिसकी वजह से स्कूल की टीचर ने स्कूल की छुट्टी एक घंटे पहले कर दी थी. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अध्यापिकाओं को सस्पेंड दिया.
स्कूल में टूटे पड़े टॉयलेट
स्कूल के सभी टॉयलेट टूटे पड़े हैं, जिसकी वजह से बच्चे और अध्यापिकाओं को टॉयलेट के लिए बाहर या किसी दूससे के घर जाना पड़ता है. इसी वजह से स्कल की एक घंटे पहले छुट्टी कर दी गई थी. ये भी बताया जा रहा है कि स्कूल में टॉयलेट के नवीनीकरण का काम चल रहा है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि स्कूल के टॉयलेट के टूटे होने की जानकारी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को नहीं थी.
बाहर टॉयलेट जाते हैं बच्चे
अध्यापिका इंदु का कहना है कि स्कूल में टॉयलेट का काम चल रहा है. टॉयलेट नहीं है जिसके कारण हमें और बच्चों को टॉयलेट के लिए बाहर जाना पड़ता है. अधिकारी को इस बात की जानकारी नहीं थी. उनको कार्रवाई करने से पहले जानकारी लेनी चाहिए थी.
ये भी पढ़ेंः- रोडवेज बेड़े में मार्च तक शामिल की जाएंगी 300 नई बसें- मूलचंद शर्मा
स्कूल में टॉयलेट नवीनीकरण
एक घंटा पहले स्कूल बंद करने का हमारे पास रेजोल्यूशन पास किया हुआ है. उधर बच्चों ने भी कहा टॉयलेट टूटे हैं. हमें मैडम के साथ बाहर दूसरे घर में टॉयलेट जाना पड़ता है. जब इसके बारे में जिला उपायुक्त से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्कूल के अध्यापकों को सस्पेंड किया है लेकिन मामला क्या है? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.