ETV Bharat / state

Sim Swapping Fraud: सिम स्वैपिंग यानि बिना ओटीपी के आपका एकाउंट खाली, जानिए कैसे बचाएं अपनी गाढ़ी कमाई - पानीपत साइबर पुलिस

साइबर अपराधियों ने अब फ्रॉड का नया तरीका खोज निकाला है. पहले बहाने से ओटीपी लेकर फ्रॉड होता था लेकिन अब सिम स्वैपिंग से फ्रॉड (Sim Swapping Fraud) का नया तरीका इन अपराधियों ने खोज लिया है. सिम स्वैपिंग के जरिए ये अपराधी आपका नंबर हासिल कर लेते हैं, जिसके बाद वो बिना देर किये आपके खाते से पैसा उड़ा देते हैं. आइये आपको बताते हैं कि सिम स्वैपिंग क्या होती है और इससे कैसे सावधान रहें.

Sim Swapping Fraud
Sim Swapping Fraud
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 7:35 PM IST

सिम स्वैपिंग यानि बिना ओटीपी के आपका एकाउंट खाली, जानिए कैसे बचाएं अपनी गाढ़ी कमाई

पानीपत: डिजिटल क्रांति ने जितना हमारे जीवन को आसान किया है उतना ही कई तरह की चुनौतियां पैदा कर दी हैं. साइबर अपराध (Cyber Crime in Panipat) के अलग अलग तरीकों से पल भर में इंसान की गाढ़ी कमाई उसके खाते से साफ हो जाती है. आजकल साइबर ठग रोजाना कोई नया फर्जीवाड़ा कर लोगो से ठगी कर रहे हैं. कई बार ठग आपसे OTP लेकर आपके खाते से पैसा उड़ा देते हैं लेकिन अब ये अपराधी इससे भी एक कदम आगे जाकर बिना किसी ओटीपी के आपके एकाउंट से पैसा गायब कर दे रहे हैं.

साइबर फ्रॉड के इस नये तरीके का नाम है सिम स्वैपिंग. ओटोपी शेयर नहीं करने को लेकर जैसे ही लोग जागरुक हुए वैसे ही साइबर अपराधियों ने इसका तोड़ निकाल लिया. सिम स्वैपिंग के जरिए फ्रॉड करने वाले सीधे व्यक्ति के सिम पर अटैक करते हैं. एक ही नंबर का दूसरा सिम लेकर उस पर आने वाले ओटीपी और गोपनीय जानकारी हासिल कर लेते हैं. जिसके जरिए वो व्यक्ति के एकाउंट से पैसा उड़ा देते हैं.

ये भी पढ़ें- साइबर ठग कैसे बनाते हैं लोगों को अपना शिकार, बचने के तरीके और बैंक से मिलने वाली मदद की जानकारी के लिए पढ़ें रिपोर्ट

सिम स्वैपिंग क्या होती है- स्वैपिंग का मतलब (what is sim swapping) है अदला बदली. जब ठग आपके ही नंबर का नया सिम कार्ड खरीद लें तो इसे सिम स्वैपिंग कहा जाता है. ठग कई बार आपके आईडी कार्ड, मोबाइल नंबर समेत कई निजी जानकारी सर्विस प्रोवाइडर को देकर धोखे से आपके ही के नंबर पर नया सिम कार्ड ले लेता है. ठग जैसे ही नया सिम कार्ड अपने मोबाइल में लगाता है वैसे ही पुराना सिम अपने आप ब्लॉक हो जाता है. इसके बाद ओटीपी जैसी बाकी गोपनीय जानकारी वो हासिल कर लेता है.

Sim Swapping Fraud
पानीपत साइबर थाना

कैसे पता करे सिम स्वैपिंग के बारे में- अगर आपके नंबर पर ही कोई नया सिम कार्ड चालू हो जाता है तो आपके फोन में उस कंपनी के सिम कार्ड का नेटवर्क चला जाता है. आप नेटवर्क वाले इलाके में होते हैं फिर भी नेटवर्क का सिग्नल नहीं आता. यही सिम स्वैपिंग का सबसे बड़ा अलर्ट है. कई बार मैसेज आना भी बंद हो जाता है. इंटरनेट से कोई भी सुविधा आप अपने फोन पर नहीं ले सकेंगे. जैसे ही आपके नंबर का दूसरा सिम ठग अपने फोन में स्टार्ट कर लेता है तो बिना देरी किए आपकी निजी जानकारियों लेकर आपके खाते से पैसा गायब कर देता है.

कैसे बचे सिम स्वैपिंग से- पानीपत साइबर पुलिस (Panipat Cyber ​​Police) के डीएसपी संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने डाक्यूमेंट्स की पर्सनल जानकारी किसी से शेयर ना करें और ऑनलाइन किसी को भी अपने डॉक्यूमेंट सेंड ना करें. अगर आप अपने डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी को यूजलेस समझकर कहीं फेंक रहे हैं तो उसे डिस्ट्रॉय करके ही फेंकें. करोना काल में लगवाई गई वैक्सीन के सर्टिफिकेट को भी किसी से शेयर ना करें. अपने फोन पर एक स्ट्रांग पासवर्ड रखें. इसके अलावा फोन का नेटवर्क जाने के तुरंत बाद ही अपने सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से बात करें और अपने सिम को तुरंत ब्लॉक करने को कहें.

ये भी पढ़ें- Cyber Crime in Haryana: साइबर ठगों से रहें सावधान! हैकर्स की नजर है आप पर, इस नंबर पर रिपोर्ट कर बचाएं अपने पैसे

सिम स्वैपिंग यानि बिना ओटीपी के आपका एकाउंट खाली, जानिए कैसे बचाएं अपनी गाढ़ी कमाई

पानीपत: डिजिटल क्रांति ने जितना हमारे जीवन को आसान किया है उतना ही कई तरह की चुनौतियां पैदा कर दी हैं. साइबर अपराध (Cyber Crime in Panipat) के अलग अलग तरीकों से पल भर में इंसान की गाढ़ी कमाई उसके खाते से साफ हो जाती है. आजकल साइबर ठग रोजाना कोई नया फर्जीवाड़ा कर लोगो से ठगी कर रहे हैं. कई बार ठग आपसे OTP लेकर आपके खाते से पैसा उड़ा देते हैं लेकिन अब ये अपराधी इससे भी एक कदम आगे जाकर बिना किसी ओटीपी के आपके एकाउंट से पैसा गायब कर दे रहे हैं.

साइबर फ्रॉड के इस नये तरीके का नाम है सिम स्वैपिंग. ओटोपी शेयर नहीं करने को लेकर जैसे ही लोग जागरुक हुए वैसे ही साइबर अपराधियों ने इसका तोड़ निकाल लिया. सिम स्वैपिंग के जरिए फ्रॉड करने वाले सीधे व्यक्ति के सिम पर अटैक करते हैं. एक ही नंबर का दूसरा सिम लेकर उस पर आने वाले ओटीपी और गोपनीय जानकारी हासिल कर लेते हैं. जिसके जरिए वो व्यक्ति के एकाउंट से पैसा उड़ा देते हैं.

ये भी पढ़ें- साइबर ठग कैसे बनाते हैं लोगों को अपना शिकार, बचने के तरीके और बैंक से मिलने वाली मदद की जानकारी के लिए पढ़ें रिपोर्ट

सिम स्वैपिंग क्या होती है- स्वैपिंग का मतलब (what is sim swapping) है अदला बदली. जब ठग आपके ही नंबर का नया सिम कार्ड खरीद लें तो इसे सिम स्वैपिंग कहा जाता है. ठग कई बार आपके आईडी कार्ड, मोबाइल नंबर समेत कई निजी जानकारी सर्विस प्रोवाइडर को देकर धोखे से आपके ही के नंबर पर नया सिम कार्ड ले लेता है. ठग जैसे ही नया सिम कार्ड अपने मोबाइल में लगाता है वैसे ही पुराना सिम अपने आप ब्लॉक हो जाता है. इसके बाद ओटीपी जैसी बाकी गोपनीय जानकारी वो हासिल कर लेता है.

Sim Swapping Fraud
पानीपत साइबर थाना

कैसे पता करे सिम स्वैपिंग के बारे में- अगर आपके नंबर पर ही कोई नया सिम कार्ड चालू हो जाता है तो आपके फोन में उस कंपनी के सिम कार्ड का नेटवर्क चला जाता है. आप नेटवर्क वाले इलाके में होते हैं फिर भी नेटवर्क का सिग्नल नहीं आता. यही सिम स्वैपिंग का सबसे बड़ा अलर्ट है. कई बार मैसेज आना भी बंद हो जाता है. इंटरनेट से कोई भी सुविधा आप अपने फोन पर नहीं ले सकेंगे. जैसे ही आपके नंबर का दूसरा सिम ठग अपने फोन में स्टार्ट कर लेता है तो बिना देरी किए आपकी निजी जानकारियों लेकर आपके खाते से पैसा गायब कर देता है.

कैसे बचे सिम स्वैपिंग से- पानीपत साइबर पुलिस (Panipat Cyber ​​Police) के डीएसपी संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने डाक्यूमेंट्स की पर्सनल जानकारी किसी से शेयर ना करें और ऑनलाइन किसी को भी अपने डॉक्यूमेंट सेंड ना करें. अगर आप अपने डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी को यूजलेस समझकर कहीं फेंक रहे हैं तो उसे डिस्ट्रॉय करके ही फेंकें. करोना काल में लगवाई गई वैक्सीन के सर्टिफिकेट को भी किसी से शेयर ना करें. अपने फोन पर एक स्ट्रांग पासवर्ड रखें. इसके अलावा फोन का नेटवर्क जाने के तुरंत बाद ही अपने सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से बात करें और अपने सिम को तुरंत ब्लॉक करने को कहें.

ये भी पढ़ें- Cyber Crime in Haryana: साइबर ठगों से रहें सावधान! हैकर्स की नजर है आप पर, इस नंबर पर रिपोर्ट कर बचाएं अपने पैसे

Last Updated : Dec 23, 2022, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.