पानीपत: समालखा सब्जी मंडी में सफाेई व्यवस्था ना होने के कारण दुकानदारों में बेहद गुस्सा है. एक तरफ जहां मंडी में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है तो दूसरी तरफ हर जगह गंदगी का आलम बना हुआ है. वहीं सब्जी मंडी आवारा पशुओं का अड्डा बन चुकी है.
जब इस बारे में दुकानदारों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मंडी में पानी की निकासी नहीं है और यहां हर वक्त कूड़ा पड़ा रहता है जिससे की काफी संख्या में आवारा पशु यहां घूमत रहते हैं. दुकानदारों का कहना है कि बारिश के दिनों में तो और भी हालात खराब हो जाते हैं.
ये भी पढ़िए: पानीपत: किसानों का फूटा गुस्सा, रिलायंस पेट्रोल पंप के फाड़े बैनर
दुकानदारों ने कहा कि मंडी में गंदगी की वजह से ग्राहकों को भी परेशानी होती है और वो बिना सामान खरीदे ही वापस लौटना ज्यादा पसंद करते हैं. उनका कहना है कि मार्केट सचिव को भी कई बार समस्या से रूबरू करवाया गया लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता.
वहीं इस बारे में जब मार्केट कमेटी के सचिव पवन कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि सफाई कर्मचारी सुचारू रूप से मंडी की सफाई करते हैं और पानी की निकासी के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है.