पानीपत: देश भर के साथ संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने आज जिले के सामान्य अस्पताल में सफाई अभियान चलाया. संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन ने बाबा हरदेव सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर यह सफाई अभियान चला रहा है.
सैकड़ों सदस्यों ने की अस्पताल की सफाई
चैरिटेबल फाउंडेशन की शिक्षिका स्वेता डावर ने बताया कि आज संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक बाबा हरदेव सिंह का जन्मदिवस है. जिसको उनके अनुयायी देश भर में सफाई अभियान चलाकर मनाते है.
इसे भी पढ़ें: पंचकूला: महिला डॉक्टर ने अबॉर्शन करने के लिए मांगे 20 हजार रुपये, वीडियो वायरल
उन्होंने बताया कि आज पानीपत के सामान्य अस्पताल में भी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सफाई की गई. उन्होंने बताया कि देश भर के 400 शहरों के 1166 सरकारी अस्पतालों में एक साथ सफाई अभियान चलाकर उनका 66 वां जन्मदिवस मनाया गया. उन्होंने बताया कि सैकड़ो अनुयायियों ने गुरु द्वारा दी गयी शिक्षा 'शरीर के अंदर की सफाई साथ बाहरी वातावरण को भी रखें साफ' पर चलते हुए स्वेछिक इच्छा से सफाई अभियान चलाया. अनुयायी स्वेता डावर ने बताया की पिछले 10 साल से यह सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि वातावरण साफ रखा जा सके.
इसे भी पढ़ें: पंचकूला: नागरिक अस्पताल के गायनी वार्ड की डॉक्टर का रूम और रिकॉर्ड सील