पानीपतः हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. पार्टी ने अभी तक प्रदेश की 10 में 8 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. बाकी दो नामों का ऐलान आने वाले दिनों में हो जाएगा. हालांकि इस बार बीजेपी ने दो नए चेहरों पर अपना दांव खेला है. जिनमें सिरसा से सुनीता दुग्गल तो करनाल से संजय भाटिया हैं.
रविवार को पानीपत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे संजय भाटिया ने टिकट देने के लिए पार्टी का धन्यवाद किया. इस दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो हाल विपक्ष का जींद उपचुनाव के दौरान हुआ था. वही हाल लोकसभा चुनाव में भी होगा.
अरविंद शर्मा से नहीं कोई नाराजगी- भाटिया
वहीं करनाल से पूर्व सांसद अरविंद शर्मा की टिकट काटने से कार्यकर्ताओ में नाराजगी पर संजय भाटिया ने कहा कि वो अरविंद शर्मा से मिल चुके हैं लेकिन उनके बीच कोई नाराजगी नहीं है.
दो महीने पहले ही संभाला था हरियाणा BJP में महामंत्री का पद
वहीं पानीपत भाजपा के दो बार जिला अध्यक्ष रह चुके संजय भाटिया को पार्टी किसान मोर्चे का अध्यक्ष पद भी दिया गया. साथ ही भाजपा किसान मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी वे रह चुके हैं. प्रदेश निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक पद पर रहे संजय भाटिया को दो महीने पहले ही प्रदेश भाजपा महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.