पानीपत: केंद्र सरकार द्वारा बजट 2021-22 पेश किए जाने के बाद पानीपत में करनाल लोकसभा से सांसद संजय भाटिया ने रविवार को सेक्टर 11 में प्रेसवार्ता किया. जहां पर उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ये बजट अभूतपूर्व बजट रहा. आजादी के बाद ऐसा बजट नहीं आया.
उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि बजट को डिजिटल रूप से पेश किया गया हो. इस बजट के अंदर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया गया. कोविड-19 के कारण ये कयास लगाए जा रहे थे कि जनता के ऊपर टैक्स का अधिक भार पड़ सकता है, लेकिन ऐसा कोई भी टैक्स एक्स्ट्रा नहीं लगाया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गति लाकर संसाधनों के ऊपर 5 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए गए.
कृषि बजट को डेढ़ गुना बढ़ाया गया: सांसद संजय भाटिया
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि किसानों को फसल खरीद के लिए पिछले सालों के मुकाबले जो दिया जाता था उससे डेढ़ गुना बजट बढ़ाया गया है. बजट बढ़ाने का प्रपोजल भी रखा गया है. साथ ही 75 साल के बुजुर्गों को इनकम टैक्स की स्लैब से दूर रखा गया है.
ये भी पढ़ें:आम बजट-2021 से देश का समग्र विकास होगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी: बीजेपी सांसद
इस बजट में सभी को फेसलेस बनाने की कोशिश की गई: सांसद
उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी को फेसलेस बनाने की कोशिश देश के लिए की गई है. सभी विभागों को ऑनलाइन किया गया है, ताकि कार्य को आसान किया जा सके और इसी प्रकार का भ्रष्टाचार ना फैले. सांसद संजय भाटिया ने इस बजट को ऐतिहासिक बजट बताया है.
ये भी पढ़ें:रेलवे बजट में पलवल को मिली बड़ी सौगात, पीयूष गोयल का धन्यवाद: बीजेपी विधायक