पानीपतः कांग्रेसी नेता शालीका कुराना ने आज बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इसराना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवर की मौजूदगी में शालीका ने बीजेपी का दामन थामा. शालीका कुराना का आरोप है कि इसराना विधानसभा क्षेत्र से पहले मुझे टिकट मिलने वाली थी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट थमा दी जिसका इसराना क्षेत्र में कोई भी जनाधार नहीं है. उसी के चलते आज मैने बीजेपी ज्वाइन की है.
हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप
इसराना विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि दूसरों दलों के नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज भी कांग्रेस की नेता शालीका कुराना को बीजेपी में शामिल करवाया गया है. शालीका कुराना ने कहा कि कांग्रेस ने उनसे झूठे वादे किए थे. जिससे कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. शालीका कुराना का कहना है कि पार्टी ने उन्हें इसराना विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने का वादा किया था लेकिन हुड्डा ने किसी और को टिकट दे दिया. शालीका कुराना ने कहा कि उन्होंने हुड्डा के पैरों में नाक नहीं रगड़ी जिसके चलते हुड्डा ने उनकी टिकट काट दिया.
चुनावी दौरों पर प्रत्याशी
भारतीय जनता पार्टी के इसराना से प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार आज चुनावी दौरों पर थे. इस दौरान उन्होंने जनता से जनसमर्थन जुटाने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 75 पार के नारे को पूरा कराने के लिए जनता हमारा साथ दे. ताकि वो आने वाले पांच सालों में फिर अपनी विधानसभा की जनता का विकास करवा सके. कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि जिस तरीके से जनता का मुझे आशीर्वाद मिल रहा है और जनता मेरे साथ है एक बार फिर इसराना सीट को जीतकर हम सीएम का हाथ मजबूत करेंगे.
प्रदेश में फिर सरकार बनाने का दावा
उनका कहना है कि आप देख सकते हैं किस प्रकार जनता भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों का दिल खोलकर सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यक्रम में जनता के प्यार के कारण ही एक गांव से दूसरे गांव में जाने में मुझे काफी समय लग रहा है. दावा करते हुए कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आने वाली 24 तारीख को हम एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः चरणजीत रोड़ी के इनेलो छोड़ने पर बोले अभय चौटाला, 'पार्टी मां समान होती है उसकी इज्जत करो'