ETV Bharat / state

पानीपत में चुनाव आयोग ने रुकवाया सैनी का रोड शो - rajkumar saini

चुनाव आयोग ने राजकुमार सैनी को आचार संहिता के उल्लघंन पर नोटिस जारी किया है. आरोप है कि पानीपत में राजकुमार सैनी बिना परिमशन रोड शो कर रहे थे. जिसे बाद अधिकारियों ने आकर रोड शो रुकवा दिया.

राजकुमार सैनी को आचार संहिता उल्लघंन पर नोटिस
author img

By

Published : May 1, 2019, 9:21 PM IST

पानीपत: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. जगह-जगह रोड शो, रैलियां, नुक्कड़ सभाएं कर जनता को अपने पाले में करने की कोशिश की जा रही है. इस बीच नेता आचार संहिता का उल्लघंन भी कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ एलएसपी संयोजक राजकुमार सैनी के साथ हुआ है. बिना परमिशन रोड शो करने पर उन्हें नोटिस थमाया गया है.

राजकुमार सैनी को आचार संहिता उल्लघंन पर नोटिस

पानीपत में राजकुमार सैनी को रोड शो करना था, लेकिन उन्हें अधिकारियों ने रोक दिया. आरोप है कि सैनी ने रोड शो के लिए परमिशन नहीं ली थी. जिस वजह से सैनी के रोड शो को बीच में ही रोक दिया गया.

राजकुमार सैनी, एलएसपी संयोजक

नोटिस मिलने पर राजकुमार सैनी ने कहा कि उन्होंने पूरे हरियाणा में रोड शो करने की परमिशन ली है. फिर भी उन्हें रोड शो नहीं करने दिया गया.

पानीपत: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. जगह-जगह रोड शो, रैलियां, नुक्कड़ सभाएं कर जनता को अपने पाले में करने की कोशिश की जा रही है. इस बीच नेता आचार संहिता का उल्लघंन भी कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ एलएसपी संयोजक राजकुमार सैनी के साथ हुआ है. बिना परमिशन रोड शो करने पर उन्हें नोटिस थमाया गया है.

राजकुमार सैनी को आचार संहिता उल्लघंन पर नोटिस

पानीपत में राजकुमार सैनी को रोड शो करना था, लेकिन उन्हें अधिकारियों ने रोक दिया. आरोप है कि सैनी ने रोड शो के लिए परमिशन नहीं ली थी. जिस वजह से सैनी के रोड शो को बीच में ही रोक दिया गया.

राजकुमार सैनी, एलएसपी संयोजक

नोटिस मिलने पर राजकुमार सैनी ने कहा कि उन्होंने पूरे हरियाणा में रोड शो करने की परमिशन ली है. फिर भी उन्हें रोड शो नहीं करने दिया गया.

Intro:आचार सहिता के उलघन पर लोसपा के अध्यक्ष को नोटिस।

राजकुमार सैनी को बगैर अनुमति रोड शो निकलने पर न

एंकर /वीओ --प्रदेश की राजनीती समय के साथ गरमाने सभी राजनितिक दलों के मुख्या अपने प्रत्याशियो के प्रचार प्रसार में जुट गए हे ,लेकिन आज लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार सैनी अपने प्रत्याशी के प्रचार के दौरान रोड शो करने पहुंचे, लेकिन प्रसाशनिक अधिकारियो ने बगैर अनुमति के रोड शो निकलने के लिए उन्हें थमाया नोटिस ,राजकुमार सैनी ने कहा पुरे प्रदेश में हे रोड शो की परमिशन। अधिकारियो ने नहीं दी इजाजत। इस दौरान राजकुमार सैनी नेकहा की पहले में अकेला था आज बसपा मेरे साथ हे और हमारी ताकत बड़ी हे ,और हम करनाल में प्रत्याशी मजबूत हु ,सैनी ने कहा की मेने चुनाव लड़ने से मना किया था लेकिन कार्यकर्ताओ के कहने पर हुड्डा के सामने चुनाव लड़ना था लेकिन कागजी कार्यवाही के कारण चुनाव नहीं लड़ पाया ,चुनाव लड़ता तो सोनीपत में दोनों पार्टियों को बताता ,रोड शो की परमिशन पर कहा में अकेला था लेकिन काफिला बन गया और मेरे पास परमिशन हे।

बाईट राजकुमार सैनी , लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्षBody:आचार सहिता के उलघन पर लोसपा के अध्यक्ष को नोटिस।

राजकुमार सैनी को बगैर अनुमति रोड शो निकलने पर न

एंकर /वीओ --प्रदेश की राजनीती समय के साथ गरमाने सभी राजनितिक दलों के मुख्या अपने प्रत्याशियो के प्रचार प्रसार में जुट गए हे ,लेकिन आज लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार सैनी अपने प्रत्याशी के प्रचार के दौरान रोड शो करने पहुंचे, लेकिन प्रसाशनिक अधिकारियो ने बगैर अनुमति के रोड शो निकलने के लिए उन्हें थमाया नोटिस ,राजकुमार सैनी ने कहा पुरे प्रदेश में हे रोड शो की परमिशन। अधिकारियो ने नहीं दी इजाजत। इस दौरान राजकुमार सैनी नेकहा की पहले में अकेला था आज बसपा मेरे साथ हे और हमारी ताकत बड़ी हे ,और हम करनाल में प्रत्याशी मजबूत हु ,सैनी ने कहा की मेने चुनाव लड़ने से मना किया था लेकिन कार्यकर्ताओ के कहने पर हुड्डा के सामने चुनाव लड़ना था लेकिन कागजी कार्यवाही के कारण चुनाव नहीं लड़ पाया ,चुनाव लड़ता तो सोनीपत में दोनों पार्टियों को बताता ,रोड शो की परमिशन पर कहा में अकेला था लेकिन काफिला बन गया और मेरे पास परमिशन हे।

बाईट राजकुमार सैनी , लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्षConclusion:आचार सहिता के उलघन पर लोसपा के अध्यक्ष को नोटिस।

राजकुमार सैनी को बगैर अनुमति रोड शो निकलने पर न

एंकर /वीओ --प्रदेश की राजनीती समय के साथ गरमाने सभी राजनितिक दलों के मुख्या अपने प्रत्याशियो के प्रचार प्रसार में जुट गए हे ,लेकिन आज लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार सैनी अपने प्रत्याशी के प्रचार के दौरान रोड शो करने पहुंचे, लेकिन प्रसाशनिक अधिकारियो ने बगैर अनुमति के रोड शो निकलने के लिए उन्हें थमाया नोटिस ,राजकुमार सैनी ने कहा पुरे प्रदेश में हे रोड शो की परमिशन। अधिकारियो ने नहीं दी इजाजत। इस दौरान राजकुमार सैनी नेकहा की पहले में अकेला था आज बसपा मेरे साथ हे और हमारी ताकत बड़ी हे ,और हम करनाल में प्रत्याशी मजबूत हु ,सैनी ने कहा की मेने चुनाव लड़ने से मना किया था लेकिन कार्यकर्ताओ के कहने पर हुड्डा के सामने चुनाव लड़ना था लेकिन कागजी कार्यवाही के कारण चुनाव नहीं लड़ पाया ,चुनाव लड़ता तो सोनीपत में दोनों पार्टियों को बताता ,रोड शो की परमिशन पर कहा में अकेला था लेकिन काफिला बन गया और मेरे पास परमिशन हे।

बाईट राजकुमार सैनी , लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.