पानीपत: आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर को जेबीएम कंपनी की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिस मामले में पुलिसकी ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर की बात मामला भी दर्ज नही किया गया. जिसके विरोध में पीपी कपूर विभिन्न संगठनों के साथ एसपी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे.
पीपी कपूर का आरोप है कि जेबीएम कंपनी और उनके ठेकेदार करोड़ों के मालिक हैं. उन्होंने जेबीएम कंपनी के घोटालों का आरटीआई के माध्यम से खुलासा किया है और बार-बार इस ठेके को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. जिसके चलते अब उन्हें जेबीएम कंपनी की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद में घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर फायरिंग, पड़ोसी पर आरोप
वहीं आज पानीपत के विभिन्न संगठन पीपी कपूर के समर्थन में आए. पानीपत के लघु सचिवालय और पुलिस प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने जेबीएम कंपनी के ठेके को रद्द करने और धमकी देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए एसपी पानीपत को एक ज्ञापन सौंपा.